लखनऊ।धर्मांतरण कराने के मामले में उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता (यूपी एटीएस) ने मेरठ से मौलाना कलीम सिद्दीकी को गिरफ्तार किया है। इस्लामिक विद्वान मौलाना कलीम सिद्दीकी पूर्व बालीवुड अभिनेत्री सना खान का निकाह कराने को लेकर चर्चा में आए थे। इसके बाद सना खान ने अपना फिल्मी करियर छोड़कर एक मौलाना से निकाह करने के बाद इस्लामिक परंपरा से जीवन व्यतीत करने का फैसला किया था।
मौलाना पर अनगिनत मतांतरण के आरोप लगे हैं। एटीएस की टीम लंबे समय से उस पर नजर बनाए हुए थी। मंगलवार देर रात एटीएस की टीम ने मेरठ से एक कार्यक्रम से लौटते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। एटीएस ने मौलाना व उसके तीन साथियों से रात भर पूछताछ की जिसके बाद बुधवार को इस मामले में बड़े किए हैं।