Sunday 14th of September 2025 08:01:10 PM
HomeLatest Newsबक्सर में युवा राजद नेता की हत्या, घटना के बाद जमकर बवाल,...

बक्सर में युवा राजद नेता की हत्या, घटना के बाद जमकर बवाल, आक्रोशित लोगों ने की सड़क जाम

उज्ज्वल दुनिया, बक्सर(बिहार)। बक्सर के सिमरी इलाके में परिचित के घर से किसी के अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौट रहे युवा राजद नेता दीपक यादव (20) की शुक्रवार की शाम हत्या कर दी गई।

वह विद्यासागर यादव के पुत्र थे। हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल किया और शव के साथ प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दी।

डुमरांव के डीएसपी केके सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाया और आश्वस्त किया कि हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तार होगी। तब जाकर लोग शांत हुए।

घटना तिलक राय थाना ओपी क्षेत्र के नियाजीपुर बांध के पास हुई।

 

बताया गया कि सिमरी प्रखंड के सइहार गांव के मुखिया शंकर सिंह के पिता के अंतिम संस्कार कर बयासी घाट से स्कॉर्पियो पर लौटने के क्रम में अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।

घायल अवस्था में राजद नेता को आनन-फानन में बक्सर ले जाया गया, जहां सदर अस्पताल से उसे बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर किया।

बनारस जाने के क्रम में रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने शव के साथ डुमरांव-बिक्रमगंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्लॉक के निकट मुख्य सड़क को करीब आधे घंटे तक जाम कर दिया।

उसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी केके सिंह की पहल पर परिजनों से बात कर जाम को हटाया गया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

घटनास्थल पर सदलबल डुमरांव डीएसपी मौजूद रहे और माहौल को बिगड़ने नहीं दिया।

घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। दीपक मूल रूप से सिमरी प्रखंड के सिंघनपुरा निवासी थेऔर वर्तमान में डुमरांव के चाणक्यपुरी कॉलोनी में रहते थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon