मांडर में धूमधाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस: शोभायात्रा और बाइक जुलूस ने बिखेरी रंगीन छटा
मांडर, 9 अगस्त 2024 — शुक्रवार को मांडर प्रखंड में विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया। विभिन्न संगठनों और समुदायों की ओर से आयोजित शोभायात्रा, प्रभातफेरी, बाइक जुलूस और सभाओं ने इस दिन को विशेष बना दिया। कार्यक्रमों का उद्देश्य आदिवासियों की परंपरा, संस्कृति, भाषा, वेशभूषा और एकता को संरक्षित और बढ़ावा देना था।
मांडर के ख्रीस्तीय व्यवसाय समिति और भिखारियेट के पल्ली वासियों की ओर से आयोजित शोभायात्रा मांडर चर्च से शुरू होकर टांगरबसली मोड़ से होते हुए वापस लौटी। इस शोभायात्रा में स्थानीय समुदाय के सदस्य अपनी पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए, और आदिवासी संस्कृति की समृद्धि को उजागर किया।
इस अवसर पर मांडर में खलारी डी ए पी मांडर इंस्पेक्टर, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोरंजन कुमार, मांडर थाना प्रभारी राहुल कुमार और सभी पत्रकारों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस समारोह में पल्ली पुरोहित फादर प्रसन्न तिर्की, निर्मल एक्का, नेलसन तिर्की, रोशन इमानुवेल तिग्गा, अरुण खलखो, पितरूस खलखो, बरबरा मिंज, और पूर्व डीडीसी डॉ. परमेश्वर भगत सहित अन्य प्रमुख हस्तियां उपस्थित थीं।
दूसरी ओर, राजी पाड़हा प्रार्थना सभा द्वारा मुड़मा से निकाले गए बाइक जुलूस और सभा ने भी आदिवासी दिवस की धूमधाम में चार चाँद लगाए। इस बाइक जुलूस में स्थानीय लोग अपनी आदिवासी संस्कृति की प्रतीकात्मकता को दर्शाते हुए शामिल हुए और सभा में आदिवासी समुदाय की महत्वपूर्ण भूमिका और योगदान पर चर्चा की गई।
इन सभी कार्यक्रमों ने आदिवासी संस्कृति और एकता को प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण संदेश दिया और स्थानीय समुदाय में उत्साह और गर्व का संचार किया।