Friday 19th of December 2025 10:58:50 PM
HomeBreaking Newsचिरकुंडा थाना में स्वागत सह विदाई समारोह का आयोजन

चिरकुंडा थाना में स्वागत सह विदाई समारोह का आयोजन

*एग्यारकुंड*। चिरकुंडा थाना परिसर में गुरूवार की रात्रि स्वागत सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें चिरकुंडा थाना सहित मैथन व कुमारधुबी ओपी से छह एसआई दीपक सोरेन, समीम अंसारी,संजय महतो,राहुल भारती, शंकर दयाल मेहता,विनय महतो व वसीम अनवर खान को विदाई दी गयी।वहीं नव पदस्थापित निरसा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का स्वागत समारोह आयोजित की गयी।‌इस अवसर पर चिरकुंडा थाना परिसर में थाना प्रभारी सुनील सिंह के द्वारा कार्यक्रम किया गया।

जहां मुख्यातिथि के रूप में निरसा एसडीपीओ रजत मणिक बाखला व निरसा सर्किल इंस्पेक्टर अक्षय राम मौजूद थे। समारोह में लोगो ने तबादला हुए सभी एसआई पदाधिकारियों को फूल बुके देकर उनका स्वागत कर विदाई दी। एसडीपीओ व थाना प्रभारी ने सभी को शॉल देकर उनके मंगल भविष्य की कामना की। समारोह की अध्यक्षता चिरकुंडा थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह व संचालन माणिक लाल गोराई ने किया। एसडीपीओ ने कहा कि चिरकुंडा के जितने भी समाजसेवी और आम नागरिकों के द्वारा सभी पदाधिकारी को जो सम्मान दिया गया यह काफी खुशी की बात है उनका सम्मान पुलिस पदाधिकारियों को एक आशीर्वाद के रूप में होता है ताकि हम जहां कहीं भी जाए अच्छी तरह से काम कर सकें। एसडीपीओ कहा कि हम विदाई होने वाले सभी पदाधिकारी के मंगल जीवन की कामना करते हैं ताकि उनके भविष्य उज्जवल हो और एक अच्छी पुलिसिंग उनके द्वारा की जा सके। मौके पर समाजसेवी कृष्णलाल रूंगटा,उपेन्द्र नाथ पाठक, काजल चक्रवर्ती,राजू अंसारी,योगनाथ गोस्वामी,अजय सिंह,फिरोज अंसारी, अजय पासवान,रिंटू पाठकअभय गुप्ता,मनीष गुप्ता आदि थे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments