झारखंड सरकार ने राज्य में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए नई स्टार्टअप पॉलिसी 2023 को मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में 7 दिसंबर 2023 को हुई कैबिनेट बैठक में इस नई नीति को लागू किया गया। इसके तहत अटल बिहारी वाजपेयी इनोवेशन लैब (ABVIL) का गठन किया गया है, जो स्टार्टअप चयन, इकोसिस्टम को मजबूत करने और इंसेंटिव्स का वितरण करने का कार्य करेगी।
सरकार ने नए और इनोवेटिव स्टार्टअप आइडियाज आमंत्रित करने के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म http://abvil.jharkhand.gov.in लॉन्च किया है। आवेदन प्रक्रिया 4 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक आवेदक इस पोर्टल पर एप्लीकेंट बनकर अपना स्टार्टअप आइडिया जमा कर सकते हैं।
राज्य का लक्ष्य:
- नई नीति के तहत 2028 तक झारखंड में 1,000 स्टार्टअप विकसित करने का लक्ष्य है।
- झारखंड को देश के अग्रणी 10 स्टार्टअप फ्रेंडली राज्यों में शामिल करने का उद्देश्य रखा गया है।
आवेदन कैसे करें:
- http://abvil.jharkhand.gov.in पर जाएं।
- आवेदन फॉर्म भरकर अपना स्टार्टअप आइडिया सबमिट करें।
- स्टेट इवैल्यूएशन बोर्ड के जरिए चयन प्रक्रिया 4 फरवरी से शुरू होगी।
सरकार स्टार्टअप्स को फिस्कल और नॉन-फिस्कल इंसेंटिव्स देकर प्रोत्साहित करेगी। यदि आपके पास कोई इनोवेटिव आइडिया है, तो यह मौका आपके लिए शानदार अवसर साबित हो सकता है।