उज्ज्वल दुनिया, बिहार(समस्तीपुर)। समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित आधारपर गांव में सोमवार को महज पानी बहाने के विवाद में रोंगटे खड़े कर देनेवाला खूनी खेल खेला गया।
आधारपर पंचायत के उप मुखिया हसनैन खान ने पानी बहाने के मामूली विवाद में पहले ग्रामीण श्रवण कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी।
इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने उपमुखिया के घर पर हमला बोल दिया। फिर उग्र भीड़ ने उसकी पत्नी को मार डाला।
भीड़ ने उपमुखिया के घर, दुकान और मारुति कार को आग के हवाले कर दिया।
भीड़ ने उपमुखिया के बेटे-बेटी को भी अपना निशाना बनाया था, किसी प्रकार भाग कर दोनों ने अपनी जान बचाई।
भीड़ इतनी उग्र थी कि मौके पर पहुंची पुलिस भी मूकदर्शक बनी रही।
घंटों बाद चार थानों की पुलिस और डीएम, एसपी सहित जिले के तमाम अधिकारी गांव में कैंप के लिए पहुंचे।
माहौल सामान्य होने के बाद पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।
साथ ही भीड़ की पिटाई से घायल उपमुखिया के बेटे-बेटी को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
बेटी की हालत नाजुक देख उसे बाहर रेफर का्र दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।