गम्भीर रूप से घायल युवक चंदन दास [
गिरिडीह : जिले के हीरोडीह थाना क्षेत्र के मल्हो में एक बाइक की टक्कर ऑटो से हो गयी। जिससे बाइक में सवार दो युवक जख्मी हो गए। जख्मी युवकों में देवरी थाना के किसगो के चंदन दास की हालत नाजुक है। दोनो घायल आपस मे भाई है। जिन्हें इलाज हेतु जमुआ भेज दिया गया है।
घटना के बावत मिली जानकारी के अनुसार किसगो निवासी चंदन दास अपनी बहन के घर नीमाडीह से अपने भाई के साथ बाइक से आ रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ऑटो से टकराकर सड़क पर गिर गये। एक युवक चंदन दास के माथे पर गंभीर चोटें आई। सूचना मिलते ही हीरोडीह थाना प्रभारी राधेश्याम पाण्डेय घटना स्थल पर पहुँच कर घायल युवको को जमुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिकित्सा भेजा। अंतिम समाचार मिलने तक चंदन दास की हालत नाजुक बनी हुई थी।जबकि उसके भाई को हल्की चोटें आयी है।