गिरिडीह में दो साइबर अपराधी गिरफ्तार: नामी कंपनियों के कस्टमर केयर नंबर की जगह अपना नंबर डाला
गिरिडीह, 10 अगस्त 2024 — गिरिडीह पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है जो नामी ई-कॉमर्स कंपनियों और इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के कस्टमर केयर नंबर की जगह अपने नंबर डालकर ग्राहकों से ठगी कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन और चार सिम कार्ड भी बरामद किए हैं।
साइबर अपराधियों की पहचान जमुआ थाना क्षेत्र के नवडीहा ओपी क्षेत्र के बेरहाडीह निवासी उमेश कुमार मंडल और दीपक कुमार मंडल के रूप में की गई है। गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर साइबर थाना प्रभारी ने अपने सहयोगियों के साथ छापामारी की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से पुलिस को इन साइबर अपराधियों के बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद बेंगाबाद थाना क्षेत्र में भी इन अपराधियों की गतिविधियों की सूचना मिली, जिसके बाद तत्काल कार्रवाई की गई और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मामले में साइबर थाना में कांड सं. 33/2024 दर्ज किया गया है।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने इंटरनेट सर्च इंजन पर जानबूझकर नामी कंपनियों और इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के कस्टमर केयर नंबर की जगह अपना नंबर डाल रखा था। इसके माध्यम से जब ग्राहक अपने रिफंड या गैस कनेक्शन के बारे में संपर्क करते थे, तो आरोपियों द्वारा उन्हें गुमराह कर ठगी की जाती थी।
गिरफ्तार किए गए दोनों अपराधियों से आगे की पूछताछ की जा रही है और पुलिस उनके द्वारा किए गए अन्य अपराधों का भी पता लगाने का प्रयास कर रही है। एसपी शर्मा ने इस सफलता को साइबर अपराधों के खिलाफ पुलिस की सख्ती और तत्परता का उदाहरण बताया है।