नई दिल्ली: देश में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए कई सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं ने रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को राहत देने के लिए मुफ्त पेयजल, छाछ और जूस वितरित करना शुरू किया है। इस सेवा का उद्देश्य यात्रियों को लू और डिहाइड्रेशन से बचाना और उन लोगों की मदद करना है जो हर स्टेशन पर पानी की बोतल खरीदने में असमर्थ हैं।
दक्षिण रेलवे प्रशासन के अनुरोध पर, मदुरै चैंबर ऑफ कॉमर्स ने रोज़ाना 400 लीटर छाछ उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है, जिससे करीब 2000 यात्रियों को मदुरै जंक्शन पर राहत मिलेगी। यह सेवा पूरे गर्मी के मौसम तक जारी रहेगी।
राजस्थान के किशनगढ़ स्टेशन पर, किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन और महिला पतंजलि योग समिति ने यात्रियों को ठंडा पानी और जूस वितरित किया। इस अभियान में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भगिरथ चौधरी ने भी भाग लिया और सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की।
इसी तरह, गोरखपुर जंक्शन पर कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत नटराज होटल व रेस्टोरेंट के सहयोग से जनरल डिब्बों में सफर कर रहे यात्रियों को ठंडी पानी की बोतलें मुफ्त दी गईं। उत्तर-पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि कई एनजीओ और स्काउट्स स्वयंसेवक रेलवे की अनुमति से यह सेवा दे रहे हैं।
पश्चिम रेलवे के अनुसार, नरडाना स्टेशन पर परसमल ग्राम पंचायत और स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा भी पानी का वितरण किया गया।
अन्य स्टेशन जैसे भुसावल, मनमाड, नासिक रोड और बडनेरा पर भी यात्रियों को मुफ्त पानी उपलब्ध कराया गया। नासिक रोड स्टेशन पर तो ट्रेन के अंदर जाकर 200ml से 1 लीटर तक की 500 पानी की बोतलें वितरित की गईं।
उत्तर मध्य रेलवे के तहत भारत स्काउट गाइड प्रयागराज इकाई और सुबेदारगंज यूनिट ने ट्रैक मेंटेनेंस कर्मचारियों के लिए जल सेवा अभियान चलाया।
यह प्रयास उन यात्रियों के लिए अत्यंत सहायक है जो जनरल या स्लीपर कोच में यात्रा करते हैं, जहां गर्मी और डिहाइड्रेशन की आशंका सबसे अधिक होती है।