Monday 15th of September 2025 05:25:51 PM
HomeLatest Newsदुखद : इस विषैले सांप ने बुझा दिए घर के चिराग, मौके...

दुखद : इस विषैले सांप ने बुझा दिए घर के चिराग, मौके पर मासूम भाई

उज्ज्वल दुनिया, गोला(रामगढ़)। रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड अंतर्गत बारघुटू गांव में बीती रात विषैले सांप के काटने से सगे भाई बहन की मौत हो गई।

घटना से परिवार समेत पूरा गांव शोक में है। लोगों ने सरकार से आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजे की मांग की है।

 

बताया जाता है कि गांव के रोहित महतो की नौ साल की बेटी शांति कुमारी और छह साल का बेटा मनोहर कुमार एक बेड पर सो रहे थे।

इस दौरान एक जहरीले सांप ने दोनों को डंस लिया, जिससे मौके पर ही दोनों मासूमों ने दम तोड़ दिया।

आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य अशोक कुमार ने कहा कि इस घटना से पीड़ित परिवार के साथ पूरे गांव के लोग दुखी हैं। इस गरीब परिवार को सरकार से आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा दी जानी चाहिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon