Sunday 9th of November 2025 05:32:41 AM
HomeLatest Newsएक सूअर को बचाने के फेर में एक

एक सूअर को बचाने के फेर में एक

उज्ज्वल दुनिया, बिहार(बोधगया)। बोधगया प्रखंड की गाफा पंचायत के बीघा गांव में बुधवार को अजीबोगरीब हादसा हुआ।

एक सूअर की जान बचाने के फेर में एक-एक कर तीन लोगों की जान चली गई।

बताया जाता है कि सुबह आठ बजे एक सूअर कुएं में गिर गया।

 

उसे बचाने के लिए एक युवक कुएं में कूदा। जब वह नहीं निकला, तो पीछे से दूसरे युवक ने कुएं में छलांग लगा दी।

कुछ देर के बाद जब वह भी नहीं निकला, तो तीसरा युवक कुएं में कूद पड़ा। उसकी की मौत हो गई।

मृतकों में 35 वर्षीय वीरेंद्र मांझी, 22 वर्षीय जीतेंद्र मांझी और 23 वर्षीय रवींद्र मांझी हैं।

तीनों जानी विघा के रहने वाले थे। इस घटना से इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है और उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

मृतक वीरेंद्र मांझी के पांच छोटे-छोटे बच्चे जिनमें तीन बेटियां और दो बेटे हैं।

हादसे की जानकारी मिलने पर बोधगया थाने से एएसआई नवल किशोर मंडल सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे और मामले को नियंत्रण में किया।

सीओ कमलनयन कश्यप मौके पर पहुंच आपदा प्रबंधन के तहत चार-चार लाख रुपए मृतकों के परिजनों को देने की बात कही।

जेएसएस प्रमोद कुमार ने परिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपए देने का आश्वासन दिया।

साथ ही कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन-तीन हजार रुपए पीड़ित परिवार को दिए गए।

शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल पाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments