Sunday 20th of April 2025 08:08:48 AM
HomeLatest Newsहजारीबाग में चोर गिरोह का खुलासा, चोरी के सामान के साथ पांच...

हजारीबाग में चोर गिरोह का खुलासा, चोरी के सामान के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार

उज्ज्वल दुनिया, हजारीबाग(अजय निराला)। हजारीबाग पुलिस ने चोर गिरोह का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उनसे चोरी के सामान भी बरामद किए गए हैं।

एसपी कार्तिक एस को गुरुवार की देर रात गुप्त सूचना मिली कि शहर बड़कागांव रोड स्थित यशवंतनगर गली-1 में हनुमान मंदिर के निकट कुछ आपराधिक तत्वों का जमावड़ा लगा हुआ है।

अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस सुचना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर पुलिस को भेजी गई।

इसमें बड़ा बाजार और सदर पुलिस के नेतृत्व में संयुक्त कार्रवाई की गई। इसमें दो आरोपियों दारू थाना क्षेत्र के झरपो निवासी वर्तमान में कूद में रहनेवाले विकास कुमार सोनी और रेवाली के आकाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

उनकी निशानदेही पर तीन अन्य आरोपियों कटकमदाग थाना क्षेत्र के रेवाली के ऋषभ राय, ओम कुमार पासवान और राजकुमार भुइयां को पुलिस ने दबोच लिया।

पूछताछ के बाद आरोपियों ने जुर्म कबूल करते हुए चोरी की गई सामानों को बरामद किया गया।

चोरी के सामानों में ओपो, सैमसंग, माइक्रोमैक्स, नोकिया, मोटोरोला और एमआई मोबाइल, जियो और एयरटेल के सिम, ताला तोड़ने के सामान चाकू, रड, लोहे का साबल, बड़ा कैंची, बाइक में होंडा स्कूटी, साइन, एक्टिवा, दो रेनकोट आदि बरामद किए गए।

इसके अलावा 12 जोड़े चांदी के पायल, एक जोड़ा चांदी का हेयर क्लिप, चांदी की बगुरी, अमृतवाला, सोने का चेन, मंगलसूत्र, दो जोड़े कर्णफूल, अंगूठी, सात लॉकेट, चांदी की राखी, चांदी के सिक्के, चाबी रिंग, 13 गोल्डन कंगन समेत कई जेवरात और बेशकीमती सामान बरामद किए गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments