Thursday, March 28, 2024
HomeLatest Newsजनसंख्या नियंत्रण के लिए लोगों को ऐसे जागरूक कर रहे गांव के...

जनसंख्या नियंत्रण के लिए लोगों को ऐसे जागरूक कर रहे गांव के नौनिहाल

उज्ज्वल दुनिया, हजारीबाग। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, छोटा परिवार में ही सबकी भलाई…। यह नारा बुलंद करते हुए अब गांव के बच्चे-बच्चियां विभिन्न समाज के लोगों को विश्व जनसंख्या दिवस पर जागरूक कर रहे हैं।

इसी क्रम में हजारीबाग प्लस टू हाई स्कूल कटकमसांडी में विश्व जनसंख्या दिवस पर वर्चुअल दो दिवसीय भाषण प्रतियोगिता और क्विज कराया गया।

इसमें नौवीं से बारहवीं तक के 15 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

इसका आयोजन विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डॉ. शिखा खाखा के निर्देश पर शारीरिक शिक्षा के शिक्षक सरोज कुमार मालाकार के नेतृत्व में किया गया।

 

पहले दिन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीण प्रतिभाओं ने विश्व की बढ़ती जनसंख्या को लेकर चिंता जाहिर करते नजर आए।

अपने भविष्य को लेकर जागरूक प्रतिभागियों ने बढ़ती जनसंख्या के कारण उत्पन्न समस्याओं को लेकर जन-जन जागरुकता के साथ जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की बात भी कही।

वहीं शिक्षक सरोज कुमार मालाकार ने बताया कि आज जो संपूर्ण विश्व के हालात हैं, उसका मूल कारण जनसंख्या ही है।

इसी की वजह से आज भुखमरी, बेरोजगारी, पर्यावरण प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग की समस्या आदि विकराल रूप ले चुका है।

जल्द ही जनसंख्या नियंत्रण को लेकर वैश्विक स्तर पर ठोस कदम उठाना होगा।

पहले दिन भाषण प्रतियोगिता में प्रथम कुमारी कुमकुम अग्रवाल, द्वितीय बबली सिंह व गौसिया नाज और तृतीय स्थान पर अंकिता कुजूर व किरण कच्छप रहीं।

क्विज में 12वीं कक्षा की कशिश कुमारी प्रथम, चोगो मुंडा एवं रक्षा कुमारी द्वितीय तथा दसवीं की गौसिया नाज एवं जीशान खान तीसरे स्थान पर रहीं।

विजेताओं के अलावा सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका जाहिदा बानो, सदा सदफ के अलावा विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की अहम भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments