मेदिनीनगर (उज्ज्वल दुनिया): जिले के नये पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिंहा ने बुधवार शाम पलामू के नये एसपी के रूप में पदभार ग्रहण किया।पदभार ग्रहण करने के पूर्व पलामू जिले की सीमा में प्रवेश करने से पहले ही एसपी चंदन कुमार सिन्हा पूरे एक्शन में नजर आये रांची से पलामू आने के क्रम में एसपी श्री सिन्हा अचानक सतबरवा थाना पहुंचे जहां उन्होंने आम आदमी बन कर थाना प्रभारी से मोबाइल छिनतई होने संबंधित शिकायत की जिसका उद्देश्य आम जनों के प्रति पुलिस के व्यवहार को समझना था। बुधवार को अचानक पदभार ग्रहण करने के पूर्व ही सतबरवा थाना पहुंचे एसपी ने सतबरवा थाना प्रभारी से मोबाइल की छिनतई होने से संबंधित शिकायत की।इस दौरान थाना प्रभारी के पॉजिटिव रिस्पांस से एसपी संतुष्ट नजर आये।इसके अलावा एसपी ने अन्य कई पहलुओं को लेकर भी थाने का निरीक्षण किया इस दौरान किसी को भनक तक नहीं लग पाया कि ये जिले के नये एसपी है। सतबरवा थाने का औचक निरीक्षण के पश्चात एसपी चंदन कुमार सिन्हा सर्किट हाउस पहुंचे जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।इसके बाद वे समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर नए पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया।मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वे सर्वप्रथम अपने वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर यहां की वस्तु स्थिति की जानकारी लेंगे।उन्होंने कहा कि यहां के स्थानीय क्रिमिनल्स गैंग्स पर पूरी तरह से अंकुस लगाया जायेगा वहीं नक्सलियों के विरुद्ध ठोस रणनीति बनाकर उनसे निपटा जायेगा।उन्होंने कहा कि वे जिलेवासियों के लिए चैबीसों घँटे उपलब्ध हैं,पब्लिक किसी भी तरह की समस्या को लेकर उनसे मिल सकती है साथ ही उन्होंने बेवजह पैरवी करने वालों दूर ही रहने की बात कही।
नये पुलिस अधीक्षक ने किया पदभार ग्रहण, कहा
RELATED ARTICLES