उज्ज्वल दुनिया, चतरा(टंडवा)। विज्ञप्ति जारी कर कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के गुर्गों ने चतरा के टंडवा के बसरिया मोड़ पर हुई गोलीबारी का जिम्मा लिया है।
सोमवार को तीन केटीएम बाइक से आए छह अपराधियों ने गोलीबारी कर आरकेटीसी कंपनी के साइट इंचार्ज और दो ट्रांसपोर्ट कर्मी घायल हो गए थे। उनका रिम्स में इलाज चल रहा है।
जारी विज्ञप्ति में अमन साहू के गुर्गे शाहरुख अंसारी ने कहा है कि तीन जिले की पुलिस होश में आ जाय, उसके पिता एवं भाई को चार दिनों से उठा कर प्रताड़ित किया जा रहा है। उन दोनों लोगों को सही सलामत छोड़ा या जेल भेजा जाय।
आगे उसने लिखा है कि अगर उसके परिवार वालों को सुरक्षित नहीं छोड़ा जाएगी, तो पुलिस को गिफ्ट में लाश उठाने के लिए बाध्य कर दिया जाएगा।
आरकेटीसी कंपनी आम्रपाली कोल परियोजना से कोयला ढुलाई में लगी है।
मगध-आम्रपाली परियोजना के बीच बसरिया मोड़ में घटना को अंजाम दिया गया।
बताया जा रहा है कि कोयलांचल में कार्य कर रहे ट्रांसपोर्टरों को भी धमकाया गया है कि बिना लेवी के काम करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।