उज्ज्वल दुनिया, चतरा। चतरा के तमासीन जलप्रपात में डूबे कोडरमा के युवक का शव 72 घंटे बाद हरिओखार जलप्रपात से गोताखोरों की मदद से निकाला गया।
युवक का शव जसपुर के कजरा कोलिया दह के किनारे फंसा हुआ था। वह कोडा्रमा के झुमरीतिलैया का रहनेवाला था।
शव की पहचान मृतक के बड़े भाई मुकेश यादव ने की है।
तीन दिन पहले रविवार को तमासीन जलप्रपात में सेल्फी लेने की फिराक में 25 वर्षीय युवक सुजीत कुमार यादव नहाने के दौरान तेज धार में बह गया था।
पिछले दो दिनों से प्रशासन लगातार गोताखोरों की मदद से उसे तलाशने में जुटा था।
तीसरे दिन गोताखोरों एवं स्थानीय लोगों की मदद से शव को हरिओखार जलप्रपात से निकाल लिया गया।
यहां डूब रहे उसके दो अन्य साथियों को स्थानीय ग्रामीणों ने बचा लिया था।
मौके पर बीडीओ पप्पू रजक, सीआई शशिकांत पांडे, थाना प्रभारी अनिल कुमार, एसआई संजय सिंह के अलावा जिला पुलिस जवान एवं स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।