उत्तर प्रदेश के झांसी में रेलवे से यात्रा कर रही दो Nuns के साथ कुछ लोगों ने बदतमीज़ी की और उन्हें जबरन ट्रेन से उतार दिया। खुद को Bajrang Dal से जुड़े होने का दावा कर रहे इन लोगों ने ईसाई Nuns पर धर्म परिवर्तन में शामिल होने का आरोप लगाया था।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि Nuns साथ ट्रेेन में दुर्वव्यवहार करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शाा नहीं जाएगा और ऐसा करने वालों को कानून के मुताबिक कड़ी सज़ा दी जाएगी।
केरल के मुख्यमंत्री ने की थी शिकायत
Kerala के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से इस घटना कि शिकायत की थी । उन्होंने लिखा है कि झांसी में RPF ने दो Nuns को सिर्फ इसलिए ट्रेन से उतार दिया क्योंकि कुछ अतिवादी लोगों को शक था कि वे अपने साथ जिन दो बच्चियों को ले जा रही हैं, उनका जबरन धर्म परिवर्तन किया जाएगा। ये शर्मनाक स्थिति है।
Harassment of nuns in UP is shocking. Indian citizens' fundamental rights have been violated. @BajrangdalOrg & @Uppolice have tarnished India's image and our ancient tradition of religious tolerance. Wrote to @HMOIndia requesting intervention, so that authorities take action. pic.twitter.com/H9IMAupesd
— Pinarayi Vijayan (@pinarayivijayan) March 24, 2021