Monday 15th of September 2025 09:42:32 AM
HomeLatest Newsएक ही कंपनी की सातवीं बस जल कर खाक, आखिर घटना के...

एक ही कंपनी की सातवीं बस जल कर खाक, आखिर घटना के पीछे किसका है हाथ

उज्ज्वल दुनिया, हजारीबाग। हजारीबाग में एक बार फिर आग लगने से पम्मी बस जल कर खाक हो गई।

शुक्रवार की अहले सुबह करीब तीन बजे हुई इस घटना के बाद अब तक इस कंपनी की यह सातवीं बस जली है।

पिछले दो साल में एक ही कंपनी की सात-सात बसें के जलने के पीछे क्या राज है, इसके पीछे किसका हाथ है, यह जाने को शहरवासी बेताब हैं।

हालांकि अब तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है। घटना के बारे में सिर्फ अंदाजा लगा कर मामले का पटाक्षेप कर दिया जाता है।

इस बार शहर के साकेतपुरी स्थित बैंक ऑफ इंडिया के पास खड़ी पम्मी बस में आग लगी।

राहत की बात बस इतनी रही कि वक्त पर लोगों की नजर पड़ गई और फायर ब्रिगेड के वाहन ने आग पर काबू पा लिया।

जरा भी देर होती, तो वहां खड़ी दो अन्य बसें जल कर खाक हो जातीं।

हाल ही में पम्मी बस के मालिक अरशद परवेज का भी निधन हो गया था।

अब उनके दोनों बेटे इस कंपनी की बसों की देखरेख करते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon