साहिबगंज : रूपा तिर्की मामले में न्यायिक जांच करने पहुंचे जांच आयोग के अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता 15 लोगों से पूछताछ की, जिसमें दो महिला रूपा तिर्की के रिश्तेदार हैं । आपको बता दें कि 5 मई को महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की संदिग्ध अवस्था में मौत के बाद परिजनों के द्वारा हत्या का मामला बताया जा रहा था, परंतु पुलिस उसे आत्महत्या करार कर चुकी थी, जिसके उपरांत रूपा के परिजनों के द्वारा झारखंड उच्च न्यायालय में रूपा के हत्या का मामला दायर कराया था ।
वही झारखंड सरकार द्वारा न्यायिक जांच टीम का गठन किया गया था । सोमवार को जांच के गठित टीम के अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता साहिबगंज पहुंचे। वहीं उन्होंने घटनास्थल में जाकर घटना की जांच की। जिसमें विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि 15 लोगो से बयान लिया गया है , जिसमें तीन पोस्टमार्टम किए डॉक्टर एवं दो महिला हैं जो रूपा तिर्की के रिश्तेदार हैं । उन्होंने बताया कि यह दूसरी बैठक है ।आगे की बैठक रांची में की जाएगी । उन्होने बताया कि जाँच कर 6 महीने बाद सरकार को जांच रिपोर्ट सौंप दिया जाएगा।