Sunday 9th of November 2025 04:15:53 AM
HomeBreaking Newsगया: राजद नेताओं ने किया मेडिकल किट का वितरण

गया: राजद नेताओं ने किया मेडिकल किट का वितरण

गरीबों को मेडिकल किट का वितरण करते राजद नेता
गरीबों को मेडिकल किट का वितरण करते राजद नेता

गया से श्रीकांत

गया। शहर के गया कॉलेज खेल परिसर में आज राजद के द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर गरीब लोगों के बीच मेडिकल किट का वितरण किया गया। राजद व्यवसायिक प्रकोष्ट के महानगर इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों के बीच मास्क,सेनेटाइजर और थर्मामीटर का वितरण किया गया।

इस अवसर पर राजद नेताओं ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के निर्देश पर यह कार्यक्रम आयोजित की गई है। इस आपदा में राजद परिवार गरीब गुरबों के साथ उनके सुख दुख में साथ खड़ी है।

यह कार्यक्रम गया महानगर व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रंजीत कुमार ताम्रकार और उनके टीम के द्वारा आयोजित की गई थी। जिसमे मखदुमपुर के राजद विधायक सतीश कुमार,पूर्व विधायक और पार्टी के वरीय नेता डॉ विनोद कुमार यादवेन्दु, राजद गया जिला महासचिव रंजन यादव,वार्ड 31 के पार्षद विधानचंद नागमणि, शिव शंकर यादव,गब्बर भाई,मिथिलेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

राजद नेताओं ने बताया कि पिछले कई बार गया शहर में पार्टी द्वारा इस तरह के कार्यक्रम चलाए गए हैं जो भविष्य में भी जारी रहेगा।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments