Thursday, March 28, 2024
HomeLatest Newsदुमका: ललन कुमार बने भारतीय वैश्य महासभा का युवा प्रकोष्ठ का प्रखंड...

दुमका: ललन कुमार बने भारतीय वैश्य महासभा का युवा प्रकोष्ठ का प्रखंड अध्यक्ष

बीडीओ समेत कई पदाधिकारीयो को किया सम्मानित
बीडीओ समेत कई पदाधिकारीयो को किया सम्मानित

भारतीय वैश्य महासभा रामगढ़ प्रखंड कमेटी का विस्तार हुआ जिसकी अध्यक्षता भारतीय वैश्य महासभा दुमका के जिला के जिला अध्यक्ष प्रीतम कुमार ने की । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विजय सोनी उपस्थित रहे।

उन्होंने कहा की दुमका जिला में वैश्य युवा संगठन मजबूती से अपना दायित्व का निर्वहन करें एवं युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास करें साथ ही संयुक्त रुप से संगठन के जिला महासचिव संजीव दे कृष्णा कोषाध्यक्ष संतोष कुमार और संरक्षक राजेंद्र कुमार ने कहां की युवाओं के मान सम्मान और प्रतिष्ठा के लिए हमेशा अपने को संघर्षरत एवं समर्पित रखें ।

मुख्य रूप से संगठन का उद्देश्य यह है कि जो भी कोरोना काल में युद्ध स्तर में कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम करने वाले सभी लोगो का मनोबल बढ़ाना और उन्हें सम्मानित करना है ।

रामगढ़ प्रखंड के प्राथमिक अस्पताल डॉक्टर ,नर्स, स्वास्थ्य कर्मी सुरक्षाकर्मी , एंबुलेंस ड्राइवर, सफाई कर्मी, रामगढ़ थाना प्रभारी जी और उनके सहयोगी कर्मी ,रामगढ़ ब्लॉक के बीडीओ अमल कुमार ,थाना प्रभारी रुपेश कुमार ,चिकित्सा प्रभारी संजय मिश्रा और उनके सहयोगी कर्मी को संगठन के कार्यकर्ताओं ने जाकर इन सभी लोगों को सम्मानित बुके, माला, गुलाब का फूल ,मास्क देकर किया।

रामगढ़ प्रखंड विस्तार प्रखंड अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ ललन कुमार, युवा प्रकोष्ठ महासचिव हिंदी में कुमार मंडल, युवा प्रकोष्ठ सचिव राजीव कुमार जयसवाल, युवा प्रकोष्ठ संगठन मंत्री योगेंद्र प्रसाद साह और युवा प्रकोष्ठ कोषाध्यक्ष राजेश कुमार पाल को नियुक्ति पत्र देकर मनोनीत किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित वरिष्ठ समाज सेवी विजय सोनी जी, जिला अध्यक्ष प्रीतम कुमार , महासचिव संजीव दे कृष्णा, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, संरक्षक राजेंद्र कुमार (अधिवक्ता), मुन्नी लाल मंडल, रोनित कुमार ,राजेश कुमार गुप्ता, महेंद्र प्रसाद भगत ,पूर्व मुखिया भीम महतो आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments