Monday 15th of September 2025 08:43:34 PM
HomeBreaking Newsधारा 370 हटने और राम मंदिर निर्माण से करोड़ों भारतीयों का सपना...

धारा 370 हटने और राम मंदिर निर्माण से करोड़ों भारतीयों का सपना पूरा हुआ

दशकों से चले आ रहे विवाद को प्रधानमंत्री मोदी ने सुलझाया
दशकों से चले आ रहे विवाद को प्रधानमंत्री मोदी ने सुलझाया

चंदनकियारी । कश्मीर से कन्याकुमारी तक “एक भारत” का सपना देखने वाले डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान और सपने को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल में पूरा किया। प्रधानमंत्री ने न सिर्फ जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35A को हटाया बल्कि दशकों से विवादित रहा श्री राम जन्म भूमि का मसला भी एक वर्ष पूर्व आज के दिन ही सुलझाया। प्रधानमंत्री ने श्री राम जन्मभूमि का भूमि पूजन कर देश के सनातन धर्म को उनकी धरोहर वापस की। उक्त बातें चंदनकियारी विधायक सह पूर्व मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी में कहीं।

उन्होंने कहा कि जब से जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35 A हटा है तब से वहां किसी भी प्रकार की कोई घटना नही हुई है। जम्मू कश्मीर के युवा अब पत्थर छोड़ कलम पकड़ रहे है। जिन वादियों में पहले दहशतगर्दो का राज था वहां अब अमन चैन है।

उन्होंने कहा कि आज ही के दिन एक वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भव्य राम मंदिर जो हमारे भारत की सनातन धर्म की आधारशिला है उसका भूमि पूजन किया। राम मंदिर दशकों से राजनीतिक उदासीनता और वोट बैंक की राजनीति के कारण विवादों में रहा। लेकिन आज ही के दिन एक वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सकारात्मक सोच से इसका समाधान निकाला।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon