उज्ज्वल दुनिया, बिहार(बक्सर)। उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के नेताओं के पार्टी से निष्कासन के विरोध में बिहार बसपा के कई नेताओं ने बागी तेवर अपना लिया है।
बिहार बसपा के प्रदेश महासचिव सरोज राजभर ने बताया कि बक्सर, कैमूर और राज्यभर से करीब सौ पदधारकों ने बहन जी मायावती के निर्णय के विरोध में अपने-अपने पद से सामूहिक इस्तीफा दे दिया है।
उन्होंने कहा कि पार्टी अब अपने सिद्धांतों से हटकर कार्य कर रही है।
जिस प्रकार के सिद्धांत काशीराम लेकर चले थे उनका पार्टी में कोई महत्व नहीं है।
ऐसे में उन्होंने पद से इस्तीफा देना ही उचित समझा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कुछ नेता बहन मायावती के कान भर रहे हैं।
इस कारण वरिष्ठ नेताओं पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए उन्हें पार्टी से निकाला गया है, जबकि वे लोग ऐसे नेता हैं जो सदैव पार्टी हित की बात करते हैं। पार्टी हित के लिए जान तक दे सकते हैं।
ऐसे में सभी कार्यकर्ता अब पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दिलाने का अभियान चलाएंगे।