उज्ज्वल दुनिया, हजारीबाग(संदीप सिन्हा)। झारखंड के हजारीबाग में हवलदार कमलदेव पासवान की बेटी पूनम अपने पहले ही प्रयास में बिहार में दारोगा बनी है।
पूनम की शानदार सफलता पर गुरुकुल के निदेशक जेपी जैन, प्रबंध निदेशिका शिप्रा जैन और मार्गदर्शक संजय सिन्हा ने मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया।
पूनम ने बिहार दारोगा के अतिरिक्त अपने प्रथम प्रयास में बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में भी सफलता प्राप्त की थी।
पूनम ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुकुल कोचिंग संस्थान के विषय विशेषज्ञ मार्गदर्शकों और उत्कृष्ट अध्यापन शैली को दिया है।
उन्होंने बताया कि गुरुकुल में कक्षाओं में ही याद कराने की कला, निरंतर टेस्ट सीरीज, प्रतिदिन आयोजित क्विज, परीक्षा पर पूर्ण फोकस, पाठ्यक्रम पर गहन पकड़, विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों का निरंतर अभ्यास तथा पढ़ाई के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास की कला उनकी सफलता का मूलमंत्र रहा।
पूनम ने अन्य प्रतियोगी विद्यार्थियों को निरंतर कठिन परिश्रम करने तथा मानसिक एवं शारीरिक से फिट होने की सलाह दी है।
पूनम के पिता कमल देव पासवान झारखंड पुलिस में हजारीबाग के चौपारण स्थित चोरदाहा चेक पोस्ट थाने में हवलदार हैं।
मां शांति देवी ने पूनम को सदैव जीवन में कुछ कर गुजरने के लिए प्रेरित किया।