Friday 22nd of November 2024 10:01:23 AM
HomeBreaking News‘एक राष्ट्र एक दंड संहिता’ को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका

‘एक राष्ट्र एक दंड संहिता’ को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका

160 साल पुरानी IPC को खत्म करने की मांग
160 साल पुरानी IPC को खत्म करने की मांग

भारत आज भी अंंग्रेजों द्वारा 160 साल पुराने बनाए गये इंडियन पेनल कोड (IPC) से चल रहा है। हमारी पुलिस इन्हीं IPC की धाराओं के तहत केस बनाती है, कोर्ट 160 साल पुराने कानून के आधार पर ही फैसले सुनाती है। जिन अंग्रेजों ने ये कानून बनाए थे, उनके अपने देस में इन कानूनों को 50 साल पहले ही खत्म कर दिए गये। वहां नया दंड संहिता लागू है, लेकिन भारत आज भी 160 साल पुराने दंड संहिता के सहारे ही चल रहा है। लेकिन अब शायद ऐसा न हो…

“एक राष्ट्र एक दंड संहिता” की मांग

‘एक राष्ट्र एक दंड संहिता’ (One Nation One Penal Code) की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है । ये याचिका BJP के नेता और वकील अश्वनी कुमार उपाध्याय ने दाखिल की है । इसमें 160 साल पुरानी IPC को खत्म करने की मांग भी की गई है । याचिका में कहा गया है कि न्यायिक आयोग भ्रष्टाचार और अपराध से संबंधित सभी आंतरिक कानून का परीक्षण करे और एक राष्ट्र एक दंड संहिता का मसौदा तैयार करे, जिसके ज़रिए कानून का शासन और समान सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके ।

क्यों जरूरी हैं बदलाव ?

इसमें ये भी कहा गया है कि 1857 जैसे आंदोलन को रोकने के लिए आईपीसी 1860 और पुलिस एक्ट 1861 बनाया गया था । ऑनर किलिंग, मॉब लिचिंग और गुंडा एक्ट से जुड़े कानून IPC में नहीं है । फिलहाल विभिन्न राज्यों में एक ही अपराध के लिए सजा अलग है, इसलिए सजा को एकसमान बनाने के लिए नई आईपीसी जरूरी है ।

केंद्र को दिया जाए न्यायिक पैनल गठन का निर्देश

याचिका में कहा गया है कि केंद्र को न्यायिक पैनल या विशेषज्ञों का एक निकाय गठन करने का निर्देश दिया जाए जो कानून का शासन और समानता को सुनिश्चित करने और भारतीय दंड संहिता 1860 सहित मौजूदा कानून का परीक्षण करने के बाद एक व्यापक और कड़े दंड संहिता संगीता का मसौदा तैयार करे.

याचिका में बताया गया क्यों जरूरी है नई IPC

इस याचिका में सुप्रीम कोर्ट से अपील की गई है कि संविधान का संरक्षक और मौलिक अधिकारों का रक्षक होने के नाते भारत के विधि आयोग को भ्रष्टाचार और अपराध से संबंधित आतंरिक कानूनों का परीक्षण करने और 6 महीने के अंदर कठोर भारतीय दंड संहिता का मसौदा तैयार करने का निर्देश दे सकती है. याचिका में भी ये भी कहा गया है कि अगर ये IPC थोड़ी भी प्रभावी होती तो स्वतंत्रता सेनानियों को नहीं बल्कि कई अंग्रेजों को सजा मिलती.

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments