Saturday 22nd of March 2025 09:28:40 AM
HomeBreaking Newsथोक के भाव से कुर्ता और बंडी खरीदते देखे गये पशुपति कुमार...

थोक के भाव से कुर्ता और बंडी खरीदते देखे गये पशुपति कुमार पारस, केन्द्र में मंत्री बनने की चर्चा

अपने भतीजे चिराग पासवान से बगावत करने वाले पशुपति कुमार पारस क्या केन्द्र की मोदी सरकार में मंत्री बनने जा रहे हैं ? शनिवार को यह चर्चा तब जोर पकड़ने लगी जब पशुपति कुमार पारस को पटना के एक शोरूम से थोक के भाव में डिजायनर कुर्ते और बंडी खरीदता देखा गया। उनके साथ जेडीयू के नेता केशव सिंह भी थे। बाद में दुकानदार ने बताया कि उन्होने इसे जल्द से जल्द उनके नाप के अनुसार तैयार करने को बोला है।

पटना के प्रसिद्ध दुकान से कुर्ता और बंडी की खरीदारी करते पशुपति कुमार पारस
पटना के प्रसिद्ध दुकान से कुर्ता और बंडी की खरीदारी करते पशुपति कुमार पारस

क्या पशुपति ने मंत्री बनने के आश्वासन के बाद ही लोजपा तोड़ी ?

पशुपति कुमार पारस के समर्थकों का मानना है कि केंद्र सरकार में उनका मंत्री बनना तय है । ऐसे में तैयारी रखना जरूरी है । इस महीने कभी भी मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है । पशुपति पारस भी 5 जुलाई को रामविलास पासवान की जयंती मनाने के बाद दिल्ली रवाना हो जायेंगे । उन्हें पूरी उम्मीद है कि नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार में उन्हें जगह मिलेगी । लोजपा के पारस गुट के नेताओं को पक्का यकीन है कि पशुपति कुमार पारस को मंत्री बनाया ही जायेगा । उनके समर्थक सांसदों में से एक ने कहा कि अगर मंत्री बनने का चांस नहीं रहता तो पशुपति पारस पार्टी को तोड़ने की कोशिश ही नहीं करते ।

अगस्त के पहले हफ्ते में मंत्रीमंडल विस्तार की अटकलें

वैसे दिल्लीके सियासी गलियारों में यह चर्चा है कि 15 अगस्त से पहले प्रधानमंत्री मोदी अपने मंत्रीमंडल में फेरबदल पूरी कर लेंगे। क्योंकि इसके बाद यूपी, पंजाब और उत्तराखंड के चुनावों का बिगुल बज जाएगा। प्रधानमंत्री स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले की प्राचीर से तिरंगा लहराने के पहले सारे टेंशन दूर कर लेना चाहते हैं। कहा तो ये भी जा रहा है कि कुछ मंत्रियों का टिकट कट सकता है तो कुछ नये चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी। सबसे खास बात ये है कि नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू भी पहली बार मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने जा रही है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments