सांसद विष्णु दयाल राम ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर पलामू में नेशनल हाईवे के विकास के संबंध में चर्चा की।
गढ़वा बाइपास और नेशनल हाईवे-98 फोरलेन का उद्घाटन जल्द
सांसद ने केंद्रीय मंत्री से गढ़वा बाइपास और नेशनल हाईवे-98 फोरलेन का कार्य लगभग पूरा होने की बात कही और मार्च या अप्रैल में इसका उद्घाटन करने का आग्रह किया। केंद्रीय मंत्री ने जल्द ही उद्घाटन की तिथि देने की बात कही है।
नए नेशनल हाईवे की घोषणा
सांसद ने गढ़वा के मझिआंव होते हुए बिहार के पांडुका तक जाने वाली सड़क को नेशनल हाईवे घोषित करने का भी आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि इससे बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ की कनेक्टिविटी मजबूत होगी और एक नया बिजनेस कॉरिडोर विकसित होगा।
नेशनल हाईवे बनने से होंगे कई फायदे
- पांच राज्यों – मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश की कनेक्टिविटी में सुधार होगा।
- दक्षिण बिहार का झारखंड से सीधा संपर्क होगा।
- नक्सल प्रभावित इलाके में विकास कार्यों में तेजी आएगी।
- नया बिजनेस कॉरिडोर विकसित होगा।
जल्द होगी घोषणा
केंद्रीय मंत्री ने सांसद के प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख दिखाया है और जल्द ही इस पर फैसला लेने का आश्वासन दिया है। ऐसे में उम्मीद है कि अप्रैल महीने में पलामू को नेशनल हाइवे की सौगात मिल सकती है और पांच राज्यों को जोड़ने वाले नए नेशनल हाईवे की घोषणा भी हो सकती है।