उज्ज्वल दुनिया, रामगढ़। लगातार हो रही बारिश से रामगढ़ के दुलमी प्रखंड स्थित भैरवी डैम का जलस्तर बढ़ गया है।
वहीं कैनाल का गेट खराब रहने के कारण डैम का पानी खेतों में जा रहा है।
ऐसे में बैयाग गांव के खेतों में लगे गरमा धान डूब गए हैं। इससे किसान काफी चिंतित हैं।
जलस्तर बढ़ने से कुलही-पोटमदगा के बीच भेड़ा नदी पर बना पुराना पुल भी डूब गया है।
पुल के दो फीट ऊपर से पानी बह रहा है। इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इधर किसान मुकेश कुमार, रूकेश कुमार, आकाश कुमार, रविकांत कुमार, राजन कुमार, ताहिर अंसारी, प्रमोद आर्या आदि ने प्रशासन से कैनाल का गेट शीघ्र ठीक कराने की मांग की है।
स्थिति का जायजा लेने पहुंचे कांग्रेस नेता सह समाजसेवी सुधीर मंगलेश ने भी किसानों की मांग का समर्थन किया है।