Monday 15th of September 2025 08:22:16 AM
HomeLatest Newsरामगढ़ में लगाए जा रहे 500 लीटर प्रति मिनट की क्षमता वाले...

रामगढ़ में लगाए जा रहे 500 लीटर प्रति मिनट की क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट, डीसी का निरीक्षण

उज्ज्वल दुनिया, रामगढ़(मनोज मिश्र)। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए जिला प्रशासन रामगढ़ की ओर से सभी तरह की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से तेजी से काम किया जा रहा है।

इसी क्रम में मंगलवार को डीसी माधवी मिश्रा ने सदर अस्पताल रामगढ़ में लगाए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया।

इस दौरान डीसी ने सिविल सर्जन डॉ गीता सिन्हा मानकी एवं उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉक्टर उदय कुमार श्रीवास्तव से ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली।

 

डीसी को जानकारी दी गई कि वर्तमान में सदर अस्पताल रामगढ़ में 500 लीटर प्रति मिनट की क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण किया जा रहा है।

मौके पर डीसी ने ऑक्सीजन प्लांट के लिए चिह्नित स्थल का निरीक्षण करते हुए जल्द से जल्द ऑक्सीजन प्लांट चालू करने के लिए कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए।

मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी सदर अस्पताल रामगढ़, डीपीएम एनएचएम, अस्पताल प्रबंधक सदर अस्पताल रामगढ़, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं सदर अस्पताल में कार्यरत कर्मियों सहित कई लोग उपस्थित थे।

जनता की सुनी समस्याएं, अधिकारियों को जल्द समाधान करने का दिया निर्देश

रामगढ़ में डीसी माधवी मिश्रा ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से अपनी समस्याओं को लेकर उनसे मिलने आए लोगों से मुलाकात की।

इस दौरान लोगों ने भूमि, शिक्षा, स्थानांतरण प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना, अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति सहित अपनी अन्य समस्याओं से डीसी को अवगत कराया।

उसके बाद डीसी ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को मामलों के जल्द निष्पादन के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon