Wednesday 5th of February 2025 06:57:12 PM
HomeBreaking NewsChina से हमारी दोस्ती भारत की कीमत पर नहीं

China से हमारी दोस्ती भारत की कीमत पर नहीं

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बांग्लादेश दौरे के ठीक पहले बांग्लादेश ने कहा है कि चीन कभी भी भारत की जगह नहीं ले सकता । चीन से हमारा संबंध सिर्फ investment और बिज़नस तक ही सिमित है,  जबकि भारत-बांग्लादेश के बीच संबंध व्यापार के अलावा भी भावनात्मक स्तर पर है । हम दोनों की संस्कृति एक है, खान-पान,  बोली एक है।

आज से बांग्लादेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं प्रधानमंत्री
आज से बांग्लादेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं प्रधानमंत्री

विदेश मामलों में प्रधानमंत्री शेख हसीना के सलाहकार गौहर रिजवी ने कहा कि जिस तरह भारत-बांग्लादेश ने आपस में मिलकर बॉर्डर मुद्दे को सुलझाया,  वो पूरी दुनिया ने देखा है। दोनों देशों के बीच आपस में कितना विश्वास है उस एक बात से ही पता चलता है। दूसरी ओर हम चीन से उतना ही कर्ज लेते हैं जितना चुका सकें।  हमने चीन मामले में श्रीलंका से सीखा है ।

बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दों पर 

बंगाल और असम में चुनाव हैं।  दोनों राज्यों में बांग्लादेशी घुपैठियों  के मुद्दे पर BJP आक्रमक रही है।  इसपर गौहर रिजवी ने कहा कि

 अगर भारत सरकार कुछ ऐसे लोगों की सूची सौंपती है जो बांग्लादेश के नागरिक हैं,  तो हम ऐसे लोगों को वापस अपने देश में ले लेंगे। ये कोई ऐसा मुद्दा नहीं है जिससे दोनों देशों के बीच तनाव हो । हमें पता है कि भारत जबरदस्ती किसी को अपने देश से नहीं निकालेगा।  भारत ऐसा कुछ नहीं करेगा,  जैसा म्यांमार ने रोहिंग्या मामले में किया।  ये भारत के काम करने का तरीका नहीं है।

इस्लामिक कट्टरपंथ के सवाल पर 

देश के अंदर फैल रहे इस्लामिक कट्टरपंथ के सवाल पर गौहर रिजवी ने कहा कि ये सच है कि ढाका में बम धमाके हुए, ये भी सच है कि देश के अंदर कुछ मज़हबी कट्टरपंथी तत्व सक्रिय हैं।  लेकिन हमने उन्हें बांग्लादेश के समाज पर कभी हावी नहीं होने दिया।

हमने ऐसा बांग्लादेश बनाने पर फोकस किया है जो दुनिया का टेक्सटाइल हब है। पूरी दुनिया हमारे देश का नाम सम्मान से लेती है । बांग्लादेश के संबंध अरब से भी अच्छे हैं और यूरोप से भी, अफ्रीकी देशों में भी हम अपना माल एक्सपोर्ट करते हैं और भारत-चीन को भी । बांग्लादेश की आर्थिक वृद्धि दर पिछले दशक में चीन और भारत से भी ऊपर थी । हमारी सोच बंगाली संस्कृति के अनुरूप है।  हम बांग्लादेश को दक्षिण एशिया का economic Hub बनाना चाहते हैं।

भारत के साथ आर्थिक संबंधों का विस्तार 

विदेश मामलों में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के सलाहकार गौहर रिजवी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के भारत का प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत और बांग्लादेश के संबंध मजबूत हुए हैं। दोनों देश सड़क और रेलवे से जुड़ चुके हैं।  भारत के North-East राज्यों का सामान बांग्लादेश के रास्ते कोलकाता पहुंचना आसान हुआ है। हम दोनों देशों की सोच है कि भारत के सभी सात North Eastern राज्य, बांग्लादेश,  पश्चिम बंगाल,  ओडिशा,  बिहार और झारखंड मिलकर आर्थिक प्रगति का ऐसा माहौल बनाएं कि दुनिया भर के investor हमारे यहां पूजी निवेश करने को लालायित रहें।  ये क्षेत्र दुनिया की आर्थिक तरक्क़ी का इंजन साबित होगा । हम फिलहाल infrastructure development पर जोर दे रहे हैं।

गौहर रिजवी ने कहा कि

आपने गौर किया होगा कि भारत का हल्दिया Eastern railway dedicated Corridor का Headquarter बन रहा है। हल्दिया- चित्तगौग को हम twin city के रूप में विकसित कर रहे हैं।  भारत North East के राज्यों के infrastructure Development पर बहुत पैसा खर्च कर रहा है।  ब्रह्मपुत्र नदी पर पुल , अरुणाचल तक रेलवे का विस्तार,  कोलकाता से विशाखापत्तनम तक ग्रीन कोरिडोर का निर्माण ये सब काम एक बड़े विजन के तहत हो रहे हैं। जब प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि हमें भारत के पूर्वी राज्यों को आर्थिक प्रगति का इंजन बनाना है तो इसके लिए उनके पास पूरा Blue Print है । भारत और बांग्लादेश दोनो पिछले 6 सालों से उसपर काम कर रहे हैं।  इसमें दोनों देशों का फायदा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments