उज्ज्वल दुनिया, रामगढ़(मनोज मिश्र)। रामगढ़ में मंगलवार को डीसी माधवी मिश्रा ने जिला समाहरणालय सभागार में शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि किसी भी समाज को सही दिशा में ले जाने के लिए शिक्षा एक महत्वपूर्ण कड़ी है।
इसलिए यह बहुत जरूरी है कि सभी अधिकारी नौनिहालों को सही शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए अपना पूरा योगदान दें।
डीसी ने बच्चों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उपलब्ध कराए जा रहे लाभ की जानकारी ली।
उन्होंने शिक्षा विभाग की ओर से जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रह रहे बच्चों को समग्र शिक्षा अभियान के तहत उपलब्ध कराए गए किताबों की जानकारी ली।
उन्होंने सभी अधिकारियों को नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण करने एवं बच्चों को उपलब्ध कराए गए किताबों की जांच करने का आदेश दिया।
साथ ही बच्चों को उपलब्ध कराए गए यूनिफॉर्म, स्कूल किट आदि की जानकारी लेते हुए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।
लॉकडाउन के दौरान बच्चों को डिजिटल माध्यम से शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए अब तक किए गए पंजीकरण कार्यों की जानकारी सभी बीइइओ एवं अन्य प्रखंड स्तरीय अधिकारियों से ली।
इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को इस कार्य में विशेष ध्यान देने एवं निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध जल्द से जल्द शत-प्रतिशत बच्चों का निबंधन कराने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना के तहत रामगढ़ जिले में अब तक हुए कार्यों की समीक्षा करते हुए डीसी ने सभी अधिकारियों को शत प्रतिशत योग्य विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ देने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
अगर किसी कारण से अब तक कुछ बच्चों का बैंक खाता नहीं खुल पाया है, तो जल्द सभी बच्चों का खाता खुलवाने का निर्देश दिया।
डीसी ने रामगढ़ जिले के अलग-अलग प्रखंडों में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जानकारी लेते हुए कई निर्देश दिए।
लॉकडाउन में बच्चों को उपलब्ध कराए जा रहे मिड डे मील के संबंध में हो रहे कार्यों की जानकारी ली एवं राज्य सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया।
डीइओ को रामगढ़ जिले में लॉकडाउन के दौरान बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य चलाए जा रहे लॉकडाउन ई-पाठशाला डीसी रामगढ़ के यू-ट्यूब चैनल के संबंध में अब तक हुए कार्यों की जानकारी दी गई।
बैठक में रिवॉल्यूशनरी यूथ फाउंडेशन से अमर कुमार सिंह ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से डीसी को लॉकडाउन ई-पाठशाला के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी दी।
डीसी ने रामगढ़ जिले में बनाए जा रहे सेंट्रलाइज किचन के कार्य प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, एडीपीओ, एपीओ, एई, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।