Sunday 9th of November 2025 05:25:43 PM
HomeBreaking Newsअफीम तस्कर अपना धंधा बदले, नही चलेगा सफेद जहर का कारोबार

अफीम तस्कर अपना धंधा बदले, नही चलेगा सफेद जहर का कारोबार

नक्सलियों को सफाया करने की हमे है अनुभव: राकेश रंजन
नक्सलियों को सफाया करने की हमे है अनुभव: राकेश रंजन

चतरा: उग्रवादियों और अपराधियों की समाप्ति तक पुलिस का अभियान चलता रहेगा, सरायकेला में नक्सलियों के मांद से दो एम सी सी का के सी सी रेंक के नक्सली को मैंने धर दबोचा। बहुत जल्द पुलिस के हाथ बचे हुए उग्रवादियों एवं अपराधियों को धर दबोचा जाएगा। पुलिस कप्तान राकेश रंजन ने पदभार लेने के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि जिले में शांति व्यवस्था बनाना, नक्सलवाद उग्रवाद एवं अपराध पर नियंत्रण करना, ग्रामीणों के साथ समन्वय बनाकर जिले में अमन चैन बहाल करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। जिला में जो भी चुनौतिया है उन सभी पर एक प्रोग्राम बना कर पुलिस टीम के साथ मिल कर करवाई किया जायेगा। वर्तमान पुलिस कप्तान के अधूरे कार्य पर भी काम किया जायेगा एव एन डी पी एस एक्ट के तहत और नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलता रहेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments