जम्मू: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने मंगलवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का एक वीडियो जारी किया, जिसमें पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर की गई सटीक सैन्य कार्रवाई दिखाई गई है।
BSF के अनुसार, जम्मू सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर की गई इस कार्रवाई में पाकिस्तान के 76 सीमा चौकियों और 42 फॉरवर्ड डिफेंस लोकेशन (FDL) को निशाना बनाया गया। साथ ही तीन आतंकवादी लॉन्चपैड नष्ट कर दिए गए।
वीडियो में क्या है खास
जारी किया गया 5 मिनट 21 सेकंड का वीडियो भारत की जवाबी कार्रवाई को दिखाता है जिसमें 2.2 किलोमीटर पाकिस्तान के अंदर स्थित आतंकी अड्डों पर सर्जिकल स्ट्राइक की गई।
-
लूणी के आतंकी लॉन्चपैड से शुरू होकर पुतवाल, भैरवनाथ, धंदर जैसे इलाकों में पाकिस्तानी चौकियों और लॉन्चपैड्स के विनाश को वीडियो में दर्शाया गया है।
-
वीडियो में टिपु, मुमताज़ कॉम्प्लेक्स, जामील, सैदावाली आदि पाक चौकियों के तबाह होने और पाक रेंजरों के भागते हुए दृश्य भी दिखाए गए हैं।
वीडियो का समापन शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले सीन से होता है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासे
BSF के इंस्पेक्टर जनरल शशांक आनंद ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग और गोलाबारी के बाद यह कार्रवाई की गई। जब गोलीबारी कम हुई तो पाकिस्तान ने ड्रोन से हमला शुरू किया, जिसमें BSF के दो जवान और एक सेना के जवान शहीद हुए।
-
आनंद ने बताया कि लश्कर-ए-तैयबा द्वारा ऑपरेट किए जा रहे एक लॉन्चपैड को 9-10 मई की रात को ‘चिकन नेक’ के पास नष्ट किया गया।
-
लूणी, मस्तपुर और छब्बरा के आतंकवादी अड्डों पर बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उन्हें पूरी तरह तबाह कर दिया।
आतंकी घुसपैठ की आशंका
आईजी ने बताया कि एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आतंकियों के वापसी के इनपुट हैं, जिससे घुसपैठ की संभावना बनी हुई है।
DIG इंद्रेश्वर ने कहा कि 8 मई की रात को सियालकोट के पास 40-50 आतंकियों की हलचल देखी गई, जिसके बाद सांबा क्षेत्र में स्ट्राइक की गई।
उन्होंने बताया कि पाकिस्तान रेंजर इतने मजबूत जवाब के लिए तैयार नहीं थे और अपनी चौकियां छोड़कर भाग खड़े हुए।