ऐतिहासिक लालकिले की प्राचिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घोषणा की है कि अब देश के सभी सैनिक स्कूल बेटियों के लिए खोल दिए गये हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने बड़ी बात कह दी कि बेटी-बेटी में फर्क नहीं, सभी बेटियां सैनिक स्कूलों में पढ़ सकेंगी, फिर चाहे वो हिंदू हो, मुस्लिम हो, सिख हो या ईसाई। या फिर चाहे वो सवर्ण हों, या ओबीसी या दलित। ।
पहले सिर्फ लड़को को ही मिलता था प्रवेश
अब वो लड़कियां भी सैनिक स्कूलों में प्रवेश ले सकती हैं, जो सेना की ट्रेनिंग लेकर देश की सेवा करने और सेना में अधिकारी बनने का सपना देखती हैं । इससे पहले सैनिक स्कूलों में सिर्फ लड़कों को ही प्रवेश मिलता था और केलल लड़के ही सेना की ट्रेनिंग लेते थे । लेकिन अब इसके साथ-साथ लड़कियों को भी यहां प्रवेश लेने के लिए छूट मिल गई है ।
ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम पास करने पर एडमीशन
इसके लिए इच्छुक छात्राओं को ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (All India Sainik School Entrance Exam- AISSEE) को पास करना होगा । इस परीक्षा के माध्यम से छात्रों को सैनिक स्कूलों में कक्षा 06 और कक्षा 09 में एडमिशन दिया जाता है । इन कक्षाओं में दाखिले के लिए छात्रा की उम्र कम से कम 10 से 12 साल होनी चाहिए, जबकि कक्षा 09 में एडमिशन के लिए छात्रा की उम्र 13 से 15 साल तय की गई है। तो अब जो भी छात्र अथवा छात्राएं दाखिला लेना चाहते हैं, वो आधिकारिक वेबसाइट sainikschooladmission.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं ।