Friday 22nd of November 2024 06:29:10 AM
HomeBreaking Newsदूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नहीं

दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नहीं

 

  • सरकार का दावा- कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सिजन की कमी से एक भी मौत की सूचना नहीं
  • केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉक्टर भारती प्रवीण पवार ने राज्यसभा में एक लिखित सवाल के जवाब में यह कहा
  • सरकार से पूछा गया था कि क्या सच में ऑक्सिजन की कमी की वजह से बड़ी तादाद में मरीजों की मौत हुई थी
लोकसभा में कोविड पर विपक्ष के प्रश्नों का जवाब देतीं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार
लोकसभा में कोविड पर विपक्ष के प्रश्नों का जवाब देतीं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार

केंद्र सरकार ने कहा है कि कोविड महामारी के दौरान ऑक्सिजन की कमी से किसी के मरने की कोई सूचना किसी राज्य या केंद्रशासित प्रदेश से नहीं है। केंद्र सरकार ने यह जवाब राज्यसभा में पूछे गये एक जवाब के दौरान दिया।

सवाल के लिखित जवाब में स्वास्थ्य राज्य मंत्री का दावा
सरकार से पूछा गया था कि क्या यह सच है कि कोविड की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सिजन की भारी कमी होने के कारण बड़ी संख्या में मरीजों की मौत हुई। इसपर सरकार की ओर से स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉक्टर भारती प्रवीण पवार ने लिखित जवाब में कहा कि स्वाथ्य राज्यों का विषय है और उनकी ओर से कोविड से हुई मौत की सूचना दी जाती है लेकिन इसमें भी ऑक्सिजन की कमी से किसी मौत की सूचना नहीं है।

सोशल मीडिया पर फजीहत
सरकार के इस जवाब के बाद सोशल मीडिया पर बहुत चर्चा हुई। दरअसल कोविड की दूसरी लहर के दौरान कोरोना मरीजों के परिजनों की ऑक्सिजन के लिए भटकते हुए कई तस्वीरें आईं थीं। पूरे देश में इसकी कमी के कारण मरीजों को हो रहीं दिक्कतों को तब सरकार ने भी स्वीकारा था। ऐसे में सरकार के इस जवाब से विवाद पैदा हुआ।

राज्यों की तरफ से मौत के कारण में ऑक्सिजन की कमी का जिक्र नहीं
सरकारी सूत्रों के अनुसार सरकार ने मौत की रिपोर्ट में जिन कारणों का उल्लेख किया गया है उसी आधार पर यह रिपोर्ट दी है। इसमें ऑक्सिजन की कमी का जिक्र किसी मौत में नहीं किया गया। केंद्र सरकार के अनुसार इसका जवाब अलग-अलग राज्यों के अधिकारी ही बता सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments