आयुष्मान भारत का नया कार्ड: रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू होंगे, पढ़ें नया अपडेट
आयुष्मान भारत योजना में बड़ा बदलाव करते हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 70 साल और उससे अधिक उम्र के सभी लोगों को स्वास्थ्य कवरेज देने की मंजूरी दे दी है। इस निर्णय से करीब छह करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को फायदा होगा। योजना के तहत इन बुजुर्गों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा कवर मिलेगा, जिससे करीब 4.5 करोड़ परिवार लाभान्वित होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई। अब आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को सालाना पांच लाख रुपये तक का मुफ्त और कैशलेस इलाज उपलब्ध होगा। यह कदम चार करोड़ परिवारों में रहने वाले छह करोड़ बुजुर्गों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होगा।
आयुष्मान भारत के तहत पंजीकरण
इस योजना का लाभ उठाने के लिए बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के तहत पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। रेल, सूचना प्रौद्योगिकी और सूचना व प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि यह योजना 70 साल और उससे अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को कवर करेगी।
इस नए कार्ड के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं की नई सुविधा मिलने जा रही है, जिससे उनका इलाज और स्वास्थ्य सुरक्षा और भी सुलभ हो जाएगा।