मेदिनीनगर (उज्ज्वल दुनिया): पलामू जिले के हुसैनाबाद प्रखंड क्षेत्र के मनरेगा जेई धीरेंद्र कुमार यादव के घूस लेते का वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पर स्वतः संज्ञान लेते हुए विधायक कमलेश कुमार सिंह ने पलामू उपायुक्त से जांच कर कार्रवाई की मांग की है। विधायक श्री सिंह ने कहा है कि वे भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने को लेकर कई बार अधिकारियों व कर्मचारियों को चेतावनी दे चुके है, बावजूद इसके भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लगता दिख रहा है। उन्होंने उपायुक्त से इस मामले की जांच कराने व दोषी कनीय अभियंता पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि उनके विस क्षेत्र में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जो कर्मचारी या अधिकारी भ्रष्टाचारी हैं, वे हुसैनाबाद-हरिहरगंज विस क्षेत्र से अपना स्थानांतरण करा लें, इसी में उनकी भलाई है। उन्होंने कहा कि उन्हें लगातार पीएम आवास योजना में भी गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही हैं। वह पार्टी के पंचायत अध्यक्षों से इसकी जांच करा रहे हैं। जहां-जहां भी गड़बड़ी पाई जायेगी, प्रमाण के साथ वहां के कर्मचारी व अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद-हरिहरगंज विस क्षेत्र में भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं है। गलत काम करनेवाले अधिकारियों व कर्मचारियों को जनता खदेड़कर बाहर कर देगी।
घूस लेते वायरल वीडियो पर विधायक ने लिया संज्ञान
RELATED ARTICLES