Monday 15th of September 2025 12:45:25 AM
HomeLatest Newsमंत्री सत्यानंद भोक्ता ने की 20 सूत्री कार्यक्रमों की समीक्षा, इन मुद्दों...

मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने की 20 सूत्री कार्यक्रमों की समीक्षा, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

उज्ज्वल दुनिया, हजारीबाग(अजय निराला)। श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री झारखंड सरकार एवं 20 सूत्री प्रभारी मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने हजारीबाग जिला समाहरणालय में बैठक की।

डीसी आदित्य आनंद की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंत्री ने डीडीसी, सभी विभाग के कार्यपालक अभियंता, सिविल सर्जन एवं अन्य अधिकारियों को कड़े शब्दों में दिशानिर्देश देते हुए कहा कि सरकार किसान एवं मजदूरों, युवाओं, बेरोजगारों, महिला सशक्तीकरण आदि पर गंभीरता से काम कर रही है।

ऐसे में किसी किस्म की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।
सरकारी योजनाओं के ठेकेदारों की बिचौलियों से मिलीभगत होने की सूचना पर अविलंब उनके खिलाफ अधिकारी कठोर कारवाई करें।

बैठक में राजद के जिलाध्यक्ष संजर मलिक ने कहा कि हजारीबाग डेली मार्केट में कुछ भू-माफिया दुकानों का सौदा ऊपर से ही कर लेते हैं।

इस कारण नगर निगम को सरकारी राजस्व का नुकसान हो रहा है।

उन्होंने मंत्री से अनुरोध किया कि डेली मार्केट का सौंदर्यीकरण किया जाए।

साथ ही नए वार्डों में नागरिक सुविधा बहाल किया जाए।

उन्होंने वर्षों से उदासीन मोहम्मद अली लाइब्रेरी, कांग्रेस ऑफिस रोड की दुर्दशा, वार्ड-21 में पानी निकासी की समस्या, सरकारी डॉक्टरों के अस्पताल में कम निजी क्लिनिक संचालन में अधक समय देने आदि विषयों पर चर्चा की।

बाद में विनोबा भावे विश्वविद्यालय के वीसी डॉ मुकुल देव नारायण ने मंत्री को विशेष आमंत्रित अतिथि के तौर पर यूनिवर्सिटी में पौधरोपण कराया।

साथ ही विज्ञान भवन का भ्रमण कराते हुए अतिथि भवन में गुलदस्ता, मोमेंटो एवं शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया।

वहां बरकट्ठा विधायक अमित यादव, बरही विधायक अकेला यादव और राजद जिला अध्यक्ष संजर मलिक को भी सम्मानित किया गया।

बैठक में राजद जिलाध्यक्ष संजर मल्लिक, युवा राजद अध्यक्ष रघुनाथ कुमार राणा, बसंत कुमार मेहता, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह, जेएमएम जिलाध्यक्ष शंभूलाल यादव, रूचि कुजूर आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon