पीएम मोदी ने मार्सिले में वीर सावरकर को क्यों किया याद? जानें खास वजह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय अपने दो दिवसीय फ्रांस दौरे पर हैं। इस दौरे के दौरान उन्होंने फ्रांस के ऐतिहासिक बंदरगाह शहर मार्सिले में भारतीय वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर लिखा कि वीर सावरकर की बहादुरी आज भी पीढ़ियों को प्रेरित करती है।
मार्सिले से वीर सावरकर का विशेष संबंध
मार्सिले भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के एक महत्वपूर्ण अध्याय से जुड़ा हुआ है। 8 जुलाई 1910 को ब्रिटिश शासन के दौरान वीर सावरकर को गिरफ्तार कर मुकदमे के लिए भारत लाया जा रहा था। उन्हें ब्रिटिश जहाज ‘मोरिया’ से भारत भेजा जा रहा था, लेकिन सावरकर ने जहाज के ‘पोर्टहोल’ (छोटी गोल खिड़की) से निकलकर समुद्र में छलांग लगा दी और तैरकर फ्रांसीसी तट तक पहुंच गए। हालांकि, वहां की पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और ब्रिटिश अधिकारियों को सौंप दिया, जिससे एक बड़ा कूटनीतिक विवाद खड़ा हो गया था। बाद में सावरकर को अंडमान-निकोबार की सेल्युलर जेल में काला पानी की सजा दी गई।
पीएम मोदी का भावुक संदेश
पीएम मोदी ने X (ट्विटर) पर लिखा:
“भारत की स्वतंत्रता की खोज में इस शहर का विशेष महत्व है। यहीं पर महान वीर सावरकर ने साहसपूर्वक भागने का प्रयास किया था। मैं मार्सिले के लोगों और उस समय के फ्रांसीसी कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मांग की थी कि उन्हें ब्रिटिश हिरासत में न सौंपा जाए। वीर सावरकर की बहादुरी आज भी पीढ़ियों को प्रेरित करती है!”
फ्रांस दौरे के अन्य प्रमुख कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी ने पेरिस में AI Action Summit को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के विकास में पारदर्शिता और वैश्विक सहयोग बेहद जरूरी है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी पीएम मोदी के विचारों की सराहना की।
अगला पड़ाव: अमेरिका
फ्रांस के बाद पीएम मोदी अमेरिका के लिए रवाना होंगे, जहां वह कई महत्वपूर्ण बैठकों में शामिल होंगे। उनके इस दौरे से भारत-फ्रांस संबंधों को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।