Thursday 1st of January 2026 09:53:36 AM
HomeLatest Newsराज्य में इथेनॉल उत्पादन में निवेशकों को कई सुविधाएः पूजा सिंघल

राज्य में इथेनॉल उत्पादन में निवेशकों को कई सुविधाएः पूजा सिंघल

झारखंड दे रहा है इथेनॉल उत्पादकों को बेहतरीन सुविधाएं
झारखंड दे रहा है इथेनॉल उत्पादकों को बेहतरीन सुविधाएं

रांचीः झारखंड सरकार राज्य को इथेनॉल उत्पादन में अग्रणी बनाने की कवायद में जुट गई है। इसके लिए उद्योग विभाग ने स्टेक होल्डरों के साथ मंगलवार को होटल रेडिशन ब्लू में झारखंड इथेनॉल प्रोडक्शन एंड प्रोमोशन पॉलिसी 2021 के तहत गहन विचार-विमर्श किया। उद्योग सचिव श्रीमती पूजा सिंघल ने विभाग के पॉलिसी रोडमैप के बारे में जानकारी दी।उन्होंने कहा कि  7 पॉलिसी को अगले दो माह के भीतर स्वीकृति दिलायी जायेगी।

इथेनॉल प्रोडक्शन एंड प्रोमोशन पॉलिसी 2021 पर स्टेकहोल्डर मीट
इथेनॉल प्रोडक्शन एंड प्रोमोशन पॉलिसी 2021 पर स्टेकहोल्डर मीट

झारखंड में निवेश से लाभ

उन्होंने झारखंड में निवेश के लाभ को बताते हुए यहां के स्थानीय लाभ, इज ऑफ डूइंग बिजनेस, आवंटन के लिए लैंड बैंक में उपलब्ध भूमि, तैयार हो रहे इंडस्ट्रियल पार्क और सेज प्रोजेक्ट पर प्रकाश डाला। उन्होंने इथेनॉल उत्पादन में फीडस्टॉक के इस्तेमाल का सुझाव देते हुए कहा कि पूर्वी भारत के बाजार के लिए झारखंड आसानी से प्रतिदिन 600 किलोलीटर का उत्पादन कर सकता है।

आकर्षक अनुदान है पॉलिसी में

उद्योग सचिव ने कहा कि पॉलिसी में पारिश्रमिक प्रोत्साहन का भी व्यापक ख्याल रखा गया है। इसके तहत एसएसएमई द्वारा 10 करोड़ और गैर एसएसएमई द्वारा 50 करोड़ तक के पूंजी निवेश पर 25 प्रतिशत अनुदान की व्यवस्था है। वहीं प्रति कर्मी 13,000 रुपये एकमुश्त स्किल डेवलपमेंट सब्सिडी का भी प्रावधान है। यह राशि उन कर्मियों की ट्रेनिंग पर खर्च होगी, जो झारखंड के निवासी होंगे। इसके अतिरिक्त नये यूनिट में झारखंडवासी कर्मियों के ईएसआइ और ईपीएफ मद में भी पांच वर्षों के लिए 1000 रुपये का प्रावधान है। मौके पर उद्योग सचिव ने निवेशकों से उनके सुझाव भी आमंत्रित किये।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments