Tuesday 16th of September 2025 01:56:03 PM
HomeBreaking Newsरामगढ़ के लारी में बड़ा हादसा : बस

रामगढ़ के लारी में बड़ा हादसा : बस

उज्ज्वल दुनिया, गोला(रामगढ़), मनोज मिश्र। रामगढ़ के रजरप्पा थाना क्षेत्र स्थित लारी में बुधवार की सुबह करीब 9.30 बजे बड़ा हादसा हुआ है।

इसमें बस और कार की टक्कर में कार सवार पांच लोग जिंदा जल गए। इसमें एक बच्चा भी शामिल है। नंबर से बिहार की गाड़ी बताई जा रही है।

मौके पर दमकल से दोनों वाहनों में लगी आग पर काबू पाया जा सका।

 

बताया जाता है कि रामगढ़ की ओर से बोकारो जा रही वैगन आर में एक बच्चा समेत पांच लोग सवार थे। विपरीत दिशा से महाराज बस आ रही थी।

दोनों के बीच एनएच-23 पर लारी पनशाला के पास जोरदार टक्कर हुई और फिर वाहनों में आग लग गई।

आग की लपटें इतनी तेज थी कि कार में पांचों सवार जिंदा जल गए।

कार का नंबर बीआर 01 बीडी 6318 है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह बिहार की गाड़ी थी।

बहरहाल मौके पर पुलिस पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

बस पर भी कई सवारों को चोट लगी है। कार सवारों की पहचान नहीं की जा सकी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon