बिहार में कांग्रेस ने महागठबंधन से अलग होने की घोषणा कर दी है। बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदनमोहन झा ने पटना में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि
कौन सा महागठबंधन?, कैसा गठबंधन? जब आरजेडी ने कांग्रेस से बिना कोई सलाह मशवरा किए दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार ही दिया है तो महागठबंधन को खत्म ही समझिए।
कांग्रेस को तो उसके कार्यकर्ता भी वोट नहीं देंगे- राजद
उधर राजद के प्रवक्ता मृत्युन्जय ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस को बिहार में अपनी हैसियत समझते हुए बात करनी चाहिए। पप्पू यादव को तारापुर से कांग्रेस उम्मीदवार बनाए जाने की खबरों के बाद मृत्युन्जय ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस को तो उसके कार्यकर्ता भी वोट नहीं देंगे।
तारापुर से पप्पू यादव को कांग्रेस बनाना चाहती है उम्मीदवार
उधर, कांग्रेस की ओर से जाप अध्यक्ष पप्पू यादव को तारापुर से उम्मीदवार बनाने को लेकर प्रयास तेज हो गये हैं। बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि लालू यादव के बाद पप्पू यादव ही बिहार में यादवों के सबसे बड़े नेता हैं। अदालत ने उन्हें जेल से रिहा भी कर दिया है। लेकिन हमारी शर्त बस इतनी है कि उन्हें कांग्रेस के सिंबल पर ही चुनाव लड़ना होगा।