Sunday 9th of November 2025 04:42:22 PM
HomeBreaking Newsधनबाद के गंसाडीह में जमीन धंसी, मजदूर समाया, कई लोगों को खींचकर...

धनबाद के गंसाडीह में जमीन धंसी, मजदूर समाया, कई लोगों को खींचकर निकाला गया

रमेश पासवान की फाइल तस्वीर तथा झुलसने के बाद रमेश पासवान
रमेश पासवान की फाइल तस्वीर तथा झुलसने के बाद रमेश पासवान

धनबाद । गंसाडीह में तीन नंबर आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट के पास जमीन धंसने से समें मजदूर समा गया । रविवार जोरदार आवाज से साथ धरती फटी। एक बड़े आकार का गोफ बन गया। घटना के समय गुजर रहा 35 वर्षीय मजदूर रमेश पासवान उर्फ उमेश पासवान गोफ में समा गया। गोफ के बाहर सिर्फ उसके हाथ की अंगुली दिखाई दे रही थी। यह देख वहां से गुजर रहे लोगों ने शोर मचाया। स्थानीय बस्ती के लोगों ने किसी तरह खींच कर रमेश को बाहर निकाला। वह पूरी तरह झुलस गया है। गंभीर हाल में उसे इलाज के लिए SNMMCH में भर्ती कराया गया जहां से उसे बोकारो जनरल अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

सुबह-सुबह शौच के लिए जा रहा था रमेश

घटना रविवार तड़के हुई। बताया कि रमेश घर से निकलकर शौच के लिए जंगल की ओर जा रहा था। इसी दौरान प्रोजेक्ट और बस्ती से सटे थोड़ी दूर अचानक उमेश के जमीन पर पैर रखते ही भू धंसान की घटना हुई और उससे बने गोफ में उमेश समा गया।

बीसीसीएल ने घोषित कर रखा खतरनाक क्षेत्र

बीसीसीएल गोधर प्रबंधन ने इलाके को पूर्व से भू धंसान और अग्नि प्रभावित क्षेत्र घोषित किया है। उमेश दैनिक मजदूरी करता है। उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे है। घटना को लेकर पहुंचे वार्ड 11 के पार्षद प्रतिनिधि बदरी रविदास, दीनानाथ सिंह और बस्ती के लोगो ने विरोध प्रदर्शन कर बीसीसीएल गोधर और यूसीसी आऊट सोर्सिंग प्रबंधन से उमेश पासवान के परिवार को मुआवजा और समुचित इलाज की व्यवस्था करने की मांग की है। इस संदर्भ में वार्ड 11 के पार्षद प्रतिनिधि बदरी रविदास ने गोधर के पीओ नवीन कुमार और आऊटसोर्सिंग प्रबंधक संतोष सिंह से मोबाइल पर वार्ता की। हर संभव मदद का आश्वासन मिला।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments