Sunday 9th of February 2025 03:42:31 PM
HomeBreaking Newsडोरंडा के अल्ताफ को दिनदहाड़े गोली मारी थी, 10 अपराधी हुए गिरफ्तार,...

डोरंडा के अल्ताफ को दिनदहाड़े गोली मारी थी, 10 अपराधी हुए गिरफ्तार, पर्दे के पीछे के मास्टरमाइंड की तलाश

राजधानी रांची के हिनू में डोरंडा के जमीन कारोबारी अल्ताफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस जघन्य हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।  पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि महज कुछ हजार रुपए खर्च कर इस कांड को अंजाम दिलवाया गया । हालांकि भविष्य में लाखों का मुनाफा होने की लालाच शूटरों को दी गयी थी ।

महज 5-5 हजार रुपये लेकर कर दी जमीन कारोबारी की हत्या
महज 5-5 हजार रुपये लेकर कर दी जमीन कारोबारी की हत्या

कुल 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया

रांची एसएसपी सुरेन्द्र झा के निर्देश पर इस हत्याकांड की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई थी। इस टीम ने दो दिनों के अंदर कुल 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में राशिद अंसारी, साहेब खान, मोहम्मद चांद ,मोहम्मद राज, निजार अख्तर, शाहबाज करतूस, राशिद अंसारी, सरफराज कुरैशी मोहम्मद वारिस और सैफ अली खान शामिल हैं । इनमें से तीन, राशिद अंसारी, मोहम्मद चांद और मोहम्मद राज का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है ।

पर्दे के पीछे से कुछ लोग थे शामिल

पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड में कुल 12 लोग शामिल ते जिनमें से 10 को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि दो अन्य लोग पर्दे के पीछे से साजिश रच रहे थे, जिनकों जल्द ही पकड़ लिया जाएगा । हत्या कांड में राशिद अंसारी,साहेब खान उर्फ दादा, शाबाज़ कारतूस उर्फ सूखा उर्फ चोंच और सरफराज कुरैशी शामिल थे । जिन्होंने अल्ताफ को हिनू में बीच सड़क में गोली मारी गयी थी । वहीं अन्य गिरफ्तार आरोपी अल्ताफ की रेकी और हथियार को छिपाने में अहम भूमिका निभा रहे थे ।

महज 4-5 हजार रुपये लेकर कर दी हत्या

आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली है । जिसके अनुसार हत्या के पीछे के खेल में कुछ और आरोपी हैं, जो पर्दे के पीछे थे, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है । वहीं मामले की जानकारी देते हुए रांची एसएसपी ने बताया की शूटरों को 4 से 5 हजार रुपए खाने पीने को दिया गया था।

पर्दे के पीछे कुछ और लोग हैं इस हत्याकांड में शामिल- एसएसपी
पर्दे के पीछे कुछ और लोग हैं इस हत्याकांड में शामिल- एसएसपी

जमीन कारोबार में की गई हत्या

गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि अल्ताफ गड़बड़ आदमी था. उसने कुछ लोगों से जमीन के नाम पर पैसे लिए थे, लेकिन उनको जमीन नहीं दी। इस वजह से कई लोगों से उसका विवाद चल रहा था । ज्यादा पैसे कमान के चक्कर में ही उसने कई लोगों से पैसे ले रखे थे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments