Thursday 18th \2024f April 2024 02:18:12 AM
HomeBreaking Newsमहाधिवक्ता राजीव रंजन के जूनियर दीपांकर राय के साथ जमीन दलालों ने...

महाधिवक्ता राजीव रंजन के जूनियर दीपांकर राय के साथ जमीन दलालों ने की मारपीट

दिपाकर राय के साथ पार्किंग विवाद में की गई मारपीट
दीपांकर राय के साथ पार्किंग विवाद में की गई मारपीट

रांची। गुरुवार की रात में महाधिवक्ता राजीव रंजन के जूनियर दीपांकर राय के साथ मारपीट की गई है। उक्त घटना नामकुम थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।

जमीन दलाल राकेश सिंह और गुल्लू ने की मारपीट

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि वह गुरुवार की रात दस बजे के करीब काम के बाद घर वापस जा रहे थे। अमेठिया नगर में गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में जमीन कारोबारी राकेश सिंह और गुल्लू ने दीपांकर की जमकर पिटाई कर दी। इस घटना में उनको काफी चोटें आईं है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

दोनों आरोपी जमीन दलाल गिरफ्तार

हालांकि पुलिस ने इस मामले के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दीपांकर राय का रिम्स में मेडिकल कराया गया है। गुरुवार को ही झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य की कानून व्यवस्था को बदतर होने की बात कही थी। अदालत ने कहा था कि यह काफी दुखद है कि पहले पुलिस, वकील और अब जज पर हमला किया गया है।

जमीन दलाल बने कानून-व्यवस्था के लिए सिरदर्द

राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में सैकड़ों की संख्या में जमीन दलाल उग आए हैं। राजधानी के आसपास का शायद ही कोई गांव या मोहल्ला होगा जहां कोई आपराधिक प्रवृत्ति का युवक जमीन दलाली नहीं करता हो । ये जमीन दलाल हत्या, अपहरण, ठगी आदि में तो शामिल हैं। चूंकि ये थाना, सीओ ऑफिस आदि को हर महीने बंधी-बंधाई रकम पहुंचाते हैं, लिहाजा इनके खिलाफ पीड़ित की शिकायत पर भी कोई कार्रवाई नहीं होती ।

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम पर भी लगा जमीन दलालों से सांठगांठ का आरोप 

हाल ही में रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम पर जमीन दलालों के साथ मिलकर जमीन पर कब्ज़ा करने का आरोप लगा था । अब इनका मनोबल इतना बढ़ गया है कि ये न्यायपालिका पर भी हमले कर रहे हैं। पिछले एक साल में इन्होंने दो बड़े अधिवक्ताओं की हत्या कर दी और करीब आधा दर्जन अधिवक्ताओंको घायल कर दिया।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments