Saturday 20th \2024f April 2024 03:56:41 AM
HomeLatest Newsसड़क दुर्घटना मौत के बाद ग्रामीणों ने शव के साथ किया रोड...

सड़क दुर्घटना मौत के बाद ग्रामीणों ने शव के साथ किया रोड जाम

मौत के बाद सड़क जाम

सिमरिया :- रामनगर उच्च विद्यालय कान्हचट्टी के समीप सोमवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई। मंगलवार की सुबह परिजनों ने मुआवजा की मांग को लेकर कान्हचट्टी बाजार के मुख्य सड़क को जाम कर दिया। जाम को हटाने के लिए बीडीओ पापू रजक और थाना प्रभारी अनिल कुमार ने वहां पहुंच कर परिजनों को मुआवजा देने का आश्वासन देकर जाम हटवाया। बीडीओ ने मृतक रीना देवी के आश्रितों को उपलब्ध सरकारी सुविधा के अनुसार लेबर कार्ड के तहत मिलने वाली एक लाख रुपए की सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।

सोमवार की देर रात प्रखंड के रामनगर उच्च विद्यालय के समीप चौपारण की एक मारुति वैन कि चपेट में आने से घायल हो गई थी । जिसे राजपुर पुलिस के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।इलाज के दौरान रात में उसकी मौत हो गई थी।जिसका पोस्टमार्टम मंगलवार को हुआ। और मृतक महिला का शव घर पहुंची शव पहुंचने के बाद परिजनों ने शव को लेकर कान्हाचट्टी मुख्य पथ को जाम कर दिया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments