उज्ज्वल दुनिया लातेहार संवाददाता नितेश जायसवाल
हेरहंज-(लातेहार) हेरहंज थाना के 17 वें थाना प्रभारी के पद पर जमील अंसारी लिए प्रभार। पत्रकारों के साथ बैठक कर सभी से हुई परिचय। बैठक में थाना प्रभारी श्री अंसारी ने कहा की इस थाना में पहली बार थाना प्रभारी के पद पर आया हूँ। और इस थाना क्षेत्र में हमारी पहली प्राथमिकता नक्सली,उग्रवादी,अपराधी पर नकेल कसना व अफीम की खेती पर नकेल कसना पहली प्राथमिकता रहेगा। हमे आप सबों का सहयोग चाहिए। हम आपके साथ हैं। किस भी व्यक्तियों को अगर कोई परेशानी होगी तो उन्हें भी हर सम्भव मदद करने की कोशिश की जाएगी।
हेरहंज थाना के 17 वें थाना प्रभारी के रूप में जमील अंसारी ने लिया पदभार
RELATED ARTICLES