Thursday 30th of October 2025 07:21:28 AM
HomeIndiaपीएम मोदी की यात्रा से पहले भारत-नेपाल सीमा पर दिखे ड्रोन, SSB...

पीएम मोदी की यात्रा से पहले भारत-नेपाल सीमा पर दिखे ड्रोन, SSB ने रखा कड़ा पहरा

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय बिहार यात्रा से पहले भारत-नेपाल सीमा पर पुर्णिया और मधुबनी जिलों में 15 से 20 ड्रोन देखे जाने की खबर ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है।

घटना सोमवार रात की है जब सुरक्षा बलों ने भारत की हवाई सीमा में कई ड्रोन या ड्रोन जैसे उड़न यंत्रों की नेपाल की ओर से आवाजाही देखी। ये ड्रोन पश्चिम की ओर बढ़े और फिर वापस नेपाल लौट गए। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद से सीमा पर हाई अलर्ट है।


SSB की सतर्कता और जांच

  • सशस्त्र सीमा बल (SSB), जो भारत-नेपाल सीमा की निगरानी करता है, ने इन ड्रोनों को देखा।

  • SSB पुर्णिया के डीआईजी राजेश कुमार टिक्कू ने बताया, “हमारे जवानों ने नेपाल की ओर से कई ड्रोन आते देखे। हमने सभी संबंधित एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है।”

  • SSB 48वीं बटालियन के उप कमांडेंट विवेक ओझा ने मधुबनी से पुष्टि की कि कई उड़न यंत्र उत्तर-पूर्व दिशा से आए और जानकी नगर सीमा चौकी के पास नेपाल की ओर लौट गए।


स्थानीय नागरिकों की पुष्टि

  • स्थानीय लोगों ने भी आकाश में असामान्य हलचल देखी और इसकी सूचना सुरक्षा एजेंसियों को दी।

  • नेपाल की सुरक्षा एजेंसियों से पूछताछ की गई लेकिन उन्होंने किसी भी जानकारी से इनकार किया।


रणनीतिक चिंता

  • पुर्णिया में पूर्वी भारत का एक प्रमुख एयर फोर्स बेस है, जिससे यह इलाका रणनीतिक रूप से बेहद संवेदनशील बन जाता है।

  • भारत-नेपाल सीमा की लंबाई बिहार में 729 किलोमीटर है और यह काफी छिद्रयुक्त (porous) मानी जाती है।

  • हालांकि SSB इसे जमीनी स्तर पर नियंत्रित करता है, लेकिन हवाई घुसपैठ को रोकने के लिए कोई विशेष एरियल डिफेंस सिस्टम अब तक स्थापित नहीं किया गया है।


🇮🇳 पीएम मोदी की यात्रा का कार्यक्रम

  • प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को बिहार दौरे पर आ रहे हैं।

  • वे पटना में रोड शो और रोहतास जिले के बिक्रमगंज में जनसभा करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments