मैनचेस्टर: इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने गुरुवार को भारत के इंग्लैंड दौरे 2026 का शेड्यूल जारी किया। इस दौरे में पुरुष टीम पांच T20 अंतरराष्ट्रीय और तीन वनडे मुकाबले खेलेगी, जबकि महिला टीम एकमात्र टेस्ट और तीन T20 मैच खेलेगी।
पुरुष टीम का शेड्यूल:
भारत की पुरुष टीम का दौरा 1 जुलाई को डरहम में पहले T20 मुकाबले से शुरू होगा। इसके बाद मुकाबले:
-
4 जुलाई: मैनचेस्टर
-
7 जुलाई: नॉटिंघम
-
9 जुलाई: ब्रिस्टल
-
11 जुलाई: साउथैम्पटन
वनडे सीरीज़:
-
14 जुलाई: बर्मिंघम
-
16 जुलाई: कार्डिफ
-
19 जुलाई: लॉर्ड्स
महिला टीम का शेड्यूल:
महिला T20 सीरीज़ की शुरुआत होगी:
-
28 मई: चेल्म्सफोर्ड
-
30 मई: ब्रिस्टल
-
2 जून: टॉन्टन
महिला टीम का ऐतिहासिक लॉर्ड्स टेस्ट मैच:
-
10 जुलाई से शुरू होगा एकमात्र टेस्ट, जो महिला क्रिकेट इतिहास में लॉर्ड्स पर पहला टेस्ट मैच होगा।
इसी दौरान, इंग्लैंड की पुरुष टेस्ट टीम न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ खेलेगी। वहीं, सफेद गेंद टीम श्रीलंका और भारत के खिलाफ मुकाबले खेलेगी।
ECB के CEO रिचर्ड गूल्ड ने कहा:
“2026 का ग्रीष्मकालीन सत्र बेहतरीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भरा होगा। प्रतिष्ठित स्टेडियमों में विश्व स्तरीय मुकाबले देखने को मिलेंगे। महिला क्रिकेट के लिए यह एक ऐतिहासिक मौका है क्योंकि ICC महिला T20 विश्व कप 2026 की मेज़बानी भी इंग्लैंड कर रहा है।”
“लॉर्ड्स में महिला टेस्ट मैच होना भी एक बड़ा ऐतिहासिक कदम है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।”