भारत ने पाकिस्तान सरकार की मांग मानते हुए अपने पड़ोसी मुल्क को Covid-19 वैक्सीन देने का फैसला किया है । भारत सरकार ने पहले ही अपने पड़ोसी मुल्कों और दोस्त देशों से वैक्सीन के बदले पैसे नहीं लेगा । उसी वादे के तहत पाकिस्तान को भी बिल्कुल फ्री में Covid-19 वैक्सीन मिलेगी ।
पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री ने की पुष्टि
पाकिस्तान के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा के सचिव आमिर अशरफ ख्वाजा ने बताया कि देश को भारत में बनी हुई Covid-19 वैक्सीन की खुराक इस महीने से मिलने मिलेगी। ख्वाजा ने कहा कि अब तक पाकिस्तान में 27.5 मिलियन लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई है। इनमें फ्रंट लाइन वर्कर और वरिष्ठ नागरिक शामिल हैं। अब भारत सेे 45 मिलियन वैक्सीन आने के साथ ही हमारी जरूरतें लगभग पूरी हो जाएंगी ।
सबको फ़्री में नहीं मिलता Made in India वैक्सीन
भारत ने सिर्फ अपने पड़ोसी और मित्र देशों को ही मुफ्त में Covid-19 वैक्सीन दान में दिया है । जबकि अधिकांश देशों को इसके बदले भुगतान करना पड़ा है । पाकिस्तान इस मामले में किस्मत वाला है कि वो भारत का पड़ोसी है, लिहाजा तमाम दुश्मनी निभाने के बावजूद उसे मुफ्त में वैक्सीन नहीं मिलता । चीन ने पाकिस्तान सरकार को वैक्सीन देने के बदले पैसे वसूले थे । और चीन की वैक्सीन भारत के मुकाबले कारगर भी नहीं है ।
दुनिया के 65 देशों को कोरोना वैक्सीन सप्लाई कर चुका है भारत
भारत ने अपने पड़ोसी देशों के अलावा दुनिया के 65 अन्य देशों को Covid-19 वैक्सीन सप्लाई कर चुका है । ये देश हैं- बांग्लादेश, म्यांमार, नेपाल, भूटान, मालदीव, मॉरीशस, सेशेल्स, श्रीलंका, बहरीन, ब्राजील, मोरक्को, ओमान, मिस्र, अल्जीरिया, दक्षिण अफ्रीका, कुवैत, संयुक्त अरब अमीरात, अफगानिस्तान, बारबाडोस, डोमिनिका, मैक्सिको, डोमिनिकन गणराज्य, सऊदी अरब, सऊदी अरब अल साल्वाडोर, अर्जेंटीना, सर्बिया, संयुक्त राष्ट्र के स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मंगोलिया, यूक्रेन, घाना, आइवरी कोस्ट, सेंट लूसिया, सेंट किट्स एंड नेविस, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस, सूरीनाम, एंटीगुआ और बारबुडा, डीआर कांगो, अंगोला, गाम्बिया, नाइजीरिया , कंबोडिया, केन्या, लेसोथो, रवांडा, साओ टोम एंड प्रिंसिप, सेनेगल, ग्वाटेमाला, कनाडा, माली, सूडान, लाइबेरिया, मलावी, युगांडा, गुयाना, जमैका, यूनाइटेड किंगडम, टोगो, जिबूती, सोमालिया, सेरा लियोन, बेलीज, बोत्सवाना, बोत्सवाना, मोजांबिक, इथियोपिया और ताजिकिस्तान।